Friday, May 2, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGएलियन्स ने सोवियत सैनिकों को पत्थर में बदला, सीआईए फाइल में हुआ...

एलियन्स ने सोवियत सैनिकों को पत्थर में बदला, सीआईए फाइल में हुआ खुलासा


Last Updated:

सीआईए की सार्वजनिक हुए फाइल में केजीबी की रिपोर्ट के अनुसार एलियन्स के बहुत ही खौफनाक तरह के हमला के जिक्र है. साइबेरिया में एलियन्स और सोवियत सैनिकों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें सैनिकों के मिसाइल हमले के जवाब…और पढ़ें

ऊपर से गुजरी उड़न तश्तरी, हमला किया तो एलियन्स ने पत्थरों में बदले 23 सैनिक

उड़न तश्तरी से निकले एलियन्स ने अजीब सा हमला किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • सीआईए फाइल में एलियन्स के हमले का जिक्र
  • साइबेरिया में एलियन्स ने 23 सैनिकों को पत्थर में बदला
  • केजीबी रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइल हमले के बाद एलियन्स का जवाबी हमला

एलियन्स के धरती पर होने या आने की कहानियां बहुत हैं. अमेरिका में इसकी पड़ताल के लिए एक अलग ही विभाग तक है. कई पुराने अधिकारी यह दावा करते रहे हैं कि अमेरिकी सरकार एलियन्स या यूएफओ की सच्ची घटनाओं पर पर्दा डालती रही है. अमेरिकी सरकार के कई दस्तावेजों में भी एलियन या यूएफओ की पड़ताल के दौरान होने वाले अजीब से अनुभवों का जिक्र है. अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एक बार एलियन्स और सोवियत सैनिकों का आमना सामना हुआ था. इसमें एलियन्स ने सैनिकों को पत्थर में बदल दिया था.

सीआईए की फाइल में केजीबी की रिपोर्ट
रोचक बात ये भी है कि इस घटना का जिक्र अमेरिकी खुफिया संस्था सीआईए की क्लासिफाइड फाइल में किया गया है. लकिन यह रिपोर्ट पहले सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी केजीबी से आई है. इसमें दावा किया गया है कि साइबेरिया हुई इस घटना की जानकारी उसी ट्रूप से बच निकले दो लोगों से हुई थी जिसमें एक उड़न तश्तरी से सोवियत सैनिकों की झड़प हुई थी.

पहले सोवियत सैनिकों ने छोड़ी मिसाइल
रिपोर्ट मे दावा किया गया है कि साइबेरिया में निचली उड़ती उड़न तश्तरी जब इन सैनिकों के ऊपर से उड़ी तो सैनिकों ने उन पर मिसाइल चलाई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. उसे पांच लोग निकले और जुड़ कर एक ही चीज़ में बदल गए. उन्होंने जवाबी हमले में 25 में 23 सैनिकों को पत्थर में बदल दिया था. जबकि दो सैनिक बच गए  जिनके बयानों के आधार पर इस घटना का दस्तावेज बनाया गया था.

Alien turned soldiers into stone, Alien Encounter, एलियन मुठभेड़, UFO sightings, यूएफओ देखे जाने की घटनाएं, CIA classified files, सीआईए क्लासिफाइड फाइलें, KGB reports, केजीबी रिपोर्ट, Alien attack,
इस घटना में उड़न तश्तरी पर हमला होने के बाद एलियन्स ने एक अजीब हथियार चलाया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

पत्थर में बदले 23 सैनिक
जब तश्तरी जमीन पर गिरी  तो पांच शख्स जमीन पर रेंगते हुए निकले और फिर एक बहुत ही सफेद चमकीले गोले में बदले और वह बढ़ने के बाद फूट गया जिससे वहां मौजूद 23 सैनिक तो पत्थर में बदल गए, लेकिन छांव की आड़ में दो सैनिक इस हमले में बच गए. केजीबी की रिपोर्ट के मुताबिक यूएफओ के अवशेष और पत्थर में बदल चुके सैनिकों को मॉस्को के पास के वैज्ञानिक रिसर्च संस्थान में पहुंचा दिया गया.

यह भी पढ़ें: कैसे बने थे विशाल चट्टानों से पिरामिड, रिसर्च ने खोला नया राज, ‘हाई टेक’ और बाढ़ के पानी की ली थी मदद!

एक्स्पर्ट्स का कहना है कि ऊर्जा का ताकतवर स्रोत जरूर ऐसे अज्ञात हथियार से आया होगा जिससे तुरंत ही जीवित सैनिकों की संरचना को बदल दिया होगा. सीआईए का यह दस्तावेज साल 2000 डीक्लासिफाई हुआ था, यानि दुनिया के सामने आया था. अगर रूस इसकी पुष्टि करता है तो यह बहुत ही खौफनाक मामला हो सकता है. यानी एलियंस के पास जरूरत ऐसे हथियार और तकनीक है जो हम इंसानों की कल्पना से भी परे है.

homeajab-gajab

ऊपर से गुजरी उड़न तश्तरी, हमला किया तो एलियन्स ने पत्थरों में बदले 23 सैनिक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments