Last Updated:
लाख-दो लाख करोड़पतियों के लिए चिल्लर जैसा होता है. लेकिन एक अमीर लड़की ने इतने ही चिल्लर खर्च कर शादी से पहले अपना रोका कर लिया. वीडियो बनाकर लड़की ने बताया कि उसने नकली गहने पहने थे, सारा आयोजन टेंट में ही हुआ…और पढ़ें

अरबपति लोगों की शादियों में बेतहाशा रुपए खर्च किए जाते हैं. ऐसे लोग शादी से लेकर रोका तक को ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, ताकि सबकुछ शानदार दिखे. इनके लिए पांच-दस लाख रुपए उड़ाना चिल्लर की तरह होता है. लेकिन कुछ ऐसे भी अमीर हैं, जो कहते हैं कि प्यार और खुशी को दिखाने के लिए पैसों की बर्बादी नहीं चाहिए. उनके लिए सादगी ही सबसे बड़ी खूबसूरती है. ऐसी ही एक करोड़पति लड़की भारतीय मूल की सिमरन कौर (Simran Kaur) हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) में रहने वाली सिमरन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी रोका सेरेमनी की बात शेयर की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5,000 डॉलर (करीब 4.2 लाख रुपये) खर्च किए. ये सुनकर लोग चौंक गए, क्योंकि इतने कम पैसे में आजकल रोका करना मुश्किल लगता है. किसी करोड़पति की शान में तो इतने कम पैसे किसी चिल्लर की तरह हैं.
बता दें कि सिमरन पहले आंखों की डॉक्टर थीं, लेकिन अब निवेशक हैं और ‘गर्ल्स दैट इन्वेस्ट’ नाम का मशहूर पॉडकास्ट चलाती हैं. उन्हें फोर्ब्स 30 अंडर 30 में जगह मिली है. सिमरन ने बताया कि उन्होंने अपने रोके के लिए 10,000 न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 5 लाख रुपये) का बजट रखा था, लेकिन वो इससे भी कम में सब मैनेज कर पाईं. उनका मकसद था कि रोका सेरेमनी दोस्तों और परिवार को अच्छा लगे, लेकिन बिना फिजूलखर्ची के. उनकी पोस्ट ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ ने उनकी सादगी की तारीफ की, तो कुछ को लगा कि वो “करोड़पति” शब्द का इस्तेमाल करके दिखावा कर रही हैं. सिमरन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में खर्च का पूरा ब्यौरा दिया. उन्होंने अपने बाल और मेकअप पर 400 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) खर्च किए. मेहंदी के लिए सिर्फ 40 डॉलर (करीब 3,300 रुपये) दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने एक थोक व्यापारी से अपने लिए लहंगा खरीदा, जिसकी कीमत थी 300 डॉलर (करीब 25,000 रुपये).