Last Updated:
Corbett Tiger Reserve News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गर्जिया पर्यटन जोन में सफारी पर निकले पर्यटकों को वॉटरहोल्स के पास अद्भुत प्रजाति की बिल्ली नजर आई, जिसे देख वे रोमांचित हो उठे. इससे यह स्पष्ट होता है कि कॉ…और पढ़ें

कॉर्बेट नेशनल पार्क में दिखी दुर्लभ जंगली बिल्ली
हाइलाइट्स
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में दिखी दुर्लभ जंगली बिल्ली.
- पर्यटकों ने गर्जिया जोन में वॉटरहोल्स के पास देखा.
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैव विविधता में समृद्ध.
नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कोई बाघ या हाथी नहीं, बल्कि एक दुर्लभ जंगली बिल्ली (वाइल्ड कैट) है. गर्जिया पर्यटन जोन में सफारी पर निकले पर्यटकों ने वॉटरहोल्स के पास इस अद्भुत प्रजाति की बिल्ली को देखा, जिसे नेचर गाइड विनोद बधानी ने अपने कैमरे में कैद किया. इस दुर्लभ दृश्य ने पर्यटकों के अनुभव को यादगार बना दिया और रिजर्व की जैवविविधता को फिर से सुर्खियों में ला दिया.
इस बारे में नेचर गाइड विनोद बधानी ने बताया, कि जंगल सफारी के दौरान चौड़ क्षेत्र में वॉटरहोल्स के पास अचानक यह दुर्लभ प्रजाति नजर आई. उन्होंने कहा, कि वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें यह दृश्य देखने को मिला. इस रोमांचक क्षण ने न केवल पर्यटकों को उत्साहित किया, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैव विविधता के लिहाज से कितना समृद्ध है.
बहुत दुर्लभ है ये प्रजाति
आपको बता दें, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तीन तरह की छोटी जंगली बिल्ली की प्रजातियां पाई जाती हैं. जंगल कैट, लेपर्ड कैट और रस्टी स्पॉटेड कैट. ये तीनों प्रजातियां भारत में अत्यंत दुर्लभ मानी जाती हैं. पार्क के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इन बिल्लियों का देखा जाना बहुत असामान्य है और जब ऐसा होता है, तो यह पूरे पार्क के लिए उत्साहजनक संकेत होता है. डॉ. बडोला ने बताया कि इस तरह के दुर्लभ जीवों का दिखना इस बात का संकेत है कि पार्क का पारिस्थितिक तंत्र संतुलित और सुरक्षित है. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे सफारी के दौरान वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और उनके प्राकृतिक आवास में कोई बाधा न डालें.
दुर्लभ प्रजातियों का हो रहा संरक्षण
यह घटना वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणा बन गई है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व न केवल बाघों और हाथियों का घर है, बल्कि दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अब पर्यटक भी इस उम्मीद में सफारी पर निकलेंगे कि शायद अगली बार उन्हें भी यह दुर्लभ नज़ारा देखने को मिले.