Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडकोई लड़की लिफ्ट मांगे तो सावधान! पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी हसीना,...

कोई लड़की लिफ्ट मांगे तो सावधान! पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी हसीना, यूं बिछाती थी जाल


Last Updated:

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम नवजोत सिंह और युवती का निधि शर्मा है. दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. कोटद्वार के कोतवाल रमेश तनवार ने इस बारे में बताया कि शहर निवासी एक व…और पढ़ें

कोई लड़की लिफ्ट मांगे तो सावधान! पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी हसीना, यूं बिछाती थी जाल

पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

कोटद्वार. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में पुलिस ने ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. दोनों वाहन चालकों को ब्लैकमेल कर वसूली करते थे. दरअसल युवती लिफ्ट मांगने के बहाने वाहन चालक से नजदीकियां बढ़ाती थी और फिर प्रेम जाल में फंसाकर युवक उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था. जिसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का खेल. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम नवजोत सिंह और युवती का निधि शर्मा है. दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. कोटद्वार के कोतवाल रमेश तनवार ने इस बारे में बताया कि शहर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक युवती और उसके पुरुष दोस्त ने उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल की है. पुलिस ने फौरन मामला दर्ज किया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया. पुलिस को आरोपियों के पास पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस तरह चलता था ब्लैकमेलिंग का खेल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी. रास्ते में वह उनसे दोस्ती कर लेती और उनका फोन नंबर ले लेती थी. वह चालक से फोन पर बातें करती और फिर जल्द ही उसे मिलने के लिए किसी होटल या अन्य जगह पर बुलाती थी. थोड़ी देर में वहां नवजोत पहुंच जाता था और फिर वह उनकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लेता था. दोनों चालक को फोटो-वीडियो दिखाकर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देते और मुंह बंद रखने के ऐवज में पैसे वसूलते थे. पुलिस ने बताया कि नवजोत और निधि अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

homeuttarakhand

कोई लड़की लिफ्ट मांगे तो सावधान! पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी हसीना, यूं बिछाती थी जाल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments