Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटचहल और धवन के लिए क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रखा प्यार का...

चहल और धवन के लिए क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रखा प्यार का बड़ा उदाहरण


Last Updated:

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो WPL में RCB की कप्तान रह चुकी है अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी ताकत लगाती नजर आई. श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज की तैयारी में जुटी मंधाना अपने बॉयफ्…और पढ़ें

चहल और धवन के लिए क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रखा प्यार का बड़ा उदाहरण

मंधाना ने अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दिया अपना प्लेटफॉर्म

हाइलाइट्स

  • स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड की फिल्म का प्रमोशन किया.
  • मंधाना और पलाश मुच्छल 6 साल से रिलेशनशिप में हैं.
  • मंधाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म मक्तूब का पोस्टर शेयर किया.

नई दिल्ली. वैसे  इन दिनों क्रिकेटर्स के अलग होने की खबर बहुत आम सी बात हो गई है फिर वो चाहे यजुवेंद्र चहल की बात करें या शिखर धवन की मजे की बात तो ये है कि चट तलाक और फट सेटिंग के फार्मूले पर चलने वाले इन क्रिकेटर्स के लिए एक और क्रिकेटर अलग तरीके का उदाहरण रख रही है और शायद कहीं ना कहीं एक संदेश भी है कि रिश्तों को तोड़ना ही समस्या का समादान नहीं है.

कहते है प्यार करने में कोई गलती हो जाए तो चलता है पर निभाने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. कुछ इसी तरह की लाइन पर चल रहीं है स्मृति मंधाना. बिंदास बल्लेबाजी को लेकर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ये बाएं हाथ की स्टाइलिश बल्लेबाज अपने रिश्तों को निभाने के लिए अक्सर चर्चा में रहती है . भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल कहीं खेल नहीं रही. कोई लीग हो नहीं रही. ऐसे में स्मृति मंधाना क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. और, इस ब्रेक का वो इन दिनों अपने होम टाउन सांगली में रहकर भरपूर फायदा उठा रही है और अपने बॉयफ्रेंड की मदद भी कर रही है.

मंधाना का प्यार के लिए अनोखा काम 

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल है. पलाश फिल्म डायरेक्टर, राइटर, म्यूजिक कंपोजर मतलब बॉलीवुड से जुड़े मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं. मक्तूब उनकी अगली आने वाली फिल्म का नाम है, जिसमें 16 बच्चों की स्टोरी है. स्मृति मंधाना ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए उसी फिल्म का अपने इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोशन किया है. अब स्मृति देश की सबसे नामचीन महिला क्रिकेटर हैं तो जाहिर हैं उनके इस कदम का फायदा तो पलाश मुच्छल को मिलेगा ही. स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म मक्तूब का पोस्टर शेयर किया है और एक जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर आ चुका हैं और वो काफी शानदार हैं. स्मृति मंधाना के कहने का मतलब दरअसल 16 स्टार किड्स वाली फिल्म के ट्रेलर को देखने से था.

6 साल से है रिलेशनशिप 

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अपने रिलेशनशिप का ये खुलकर इजहार भी कर चुके हैं. पिछले साल ही इन्होंने अपने रिलेशनशिप की 5वीं सालगिरह मनाई थी और केक भी काटा था. दोनों हर फंक्शन और इवेंट में साथ-साथ देखे गए हैं. इन सबके अलावा दोनों एक दूसरे को खुलकर सपोर्ट भी करते हैं. आज के दौर में जब प्रोफेशन प्यार से बड़ा बन चुका है स्मृति मंधाना का ये प्रयास कई लोगों के लिए एक बड़ा उदाहरण है.

homecricket

चहल और धवन के लिए क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रखा प्यार का बड़ा उदाहरण



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments