Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशचित्रकूट में यहां मिल रहीं आठ हजार में एक बकरे के साथ...

चित्रकूट में यहां मिल रहीं आठ हजार में एक बकरे के साथ पांच बकरियां, जानें कैसे उठाएं लाभ


Last Updated:

Chitrakoot hans foundation : अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं लेकिन ज्यादा बकरियां खरीदने के पैसे नहीं हैं तो अब चिंता छोड़ दीजिए. आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और बैंक पासबुक होना चाहिए.

X
फोटो 

फोटो 

हाइलाइट्स

  • हंस फाउंडेशन 8 हजार में 5 बकरियां और 1 बकरा दे रहा.
  • इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा.
  • चित्रकूट जिले के 10 गांवों में ये योजना लागू की गई है.

चित्रकूट. आजकल जहां पढ़ाई-लिखाई के बाद ज्यादातर युवा रोजगार की तलाश में बड़े शहरों का रुख कर रहे हैं, गांवों में अब भी कई परिवार पारंपरिक पशुपालन कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाकों में जहां खेती किसानी में अनिश्चितता है, बकरी पालन एक कारगर और लाभदायक व्यवसाय बनकर उभरा है. चित्रकूट जिले में संचालित ‘हंस फाउंडेशन’ गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कम कीमत पर बकरियां उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका दे रहा है. अगर आप भी बकरी पालन कर अपनी आजीविका सुधारना चाहते हैं लेकिन ज्यादा बकरियां खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए.

सिर्फ इन्हें मिलेगा लाभ

चित्रकूट में हंस फाउंडेशन की पहल से आप मात्र 8 हजार रुपए देकर 5 बकरियां और 1 बकरा घर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ 8 हजार रुपए लेकर अपने क्षेत्र के हंस फाउंडेशन ऑफिस पहुंचना होगा. यहां आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और जिनके पास पहले से कोई जानवर नहीं है. योजना का मकसद ऐसे परिवारों की मदद करना है, जो पशुपालन के जरिए अपनी आमदनी बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बनें.

इन 10 गांवों पर फोकस

हंस फाउंडेशन के मानिकपुर ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर मुकेश ने लोकल 18 को बताया कि ये योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए चलाई जा रही है. इसका मकसद उन्हें बकरी पालन के जरिए आजीविका का स्थायी साधन उपलब्ध कराना है. अभी यह योजना चित्रकूट जिले के टिकरिया, ऊंचाडीह, खिचरी, उमरी, सुखरामपुर, कोटा कदैला और हरिजनपुर समेत 10 गांवों में लागू है. जरूरतमंद लोग अपने-अपने नजदीकी हंस फाउंडेशन दफ्तर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

homeagriculture

यहां मिल रहीं आठ हजार में एक बकरे के साथ पांच बकरियां, जानें कैसे पाएं लाभ



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments