Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारदरभंगा में 3 महीने के भीतर बनेंगी 32 सड़कें, कई नालों का...

दरभंगा में 3 महीने के भीतर बनेंगी 32 सड़कें, कई नालों का भी होगा निर्माण


Last Updated:

Darbhanga News: स्थानीय लोगों कहना है कि शहर के अंदर जितने भी गली मोहल्ले की सड़क हैं वह भी अब जर्जर अवस्था में पहुंचती जा रही हैं.

X
Darbhanga 

Darbhanga 

दरभंगा: मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत दरभंगा शहर में 32 सड़क और नालों के निर्माण के लिए बुडको ने ई-टेंडर आमंत्रित किया था. इन सभी 32 सड़क और नालों के निर्माण कार्यों की समय अवधि बुडको की तरफ से 3 महीने तय की गई है. इस 3 महीने के अंदर सभी 32 योजनाओं को पूरा करना होगा. इसके लिए बुडको 11 करोड़ 90 लाख 84 हजार 153 रुपए खर्च कर रही है. बुडको की तरफ से शहर के 32 सड़क और नालों के निर्माण को लेकर जो ई टेंडर जारी किया गया था उससे शहरवासियों में खुशी देखी जा रही है.

स्थानीय लोगों कहना है कि शहर के अंदर जितने भी गली मोहल्ले की सड़क हैं वह भी अब जर्जर अवस्था में पहुंचती जा रही हैं. यदि समय पर इस सड़क को बना दिया जाएगा तो लोगों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. कई ऐसी सड़क हैं जहां चलना मुश्किल होता है. जब गली मोहल्ले की सड़कें दुरुस्त रहेंगी तब मुख्य सड़कों पर लोगों की आवाजाही और जाम की समस्या कम होगी. जाम के चलते लोकल लोगों को भी अब मुख्य सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. इसे लेकर मुख्य सड़क पर भी वाहनों की भीड़ लगी रहती है.

बुडको जिन सड़क और नालों का निर्माण करेगी उसमें से सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय से शैक्षणिक भवन तक सड़क निर्माण किया जाना है. इसकी अनुमानित लागत 49,54,677 रुपए बताई गई है. यह कार्य सबसे बड़ा कार्य है. सबसे छोटा कार्य अगर देखा जाए तो पंडा सराय में रमन पंजियार के घर के आगे तक सड़क और नाला निर्माण किया जाना है. जिसकी लागत 9,59,172 रुपया है. जो वार्डों में कार्य किए जाने हैं उसमें वार्ड 15 के लक्ष्मी सागर मोहल्ले में क्षतिग्रस्त पथ का निर्माण करना है जिसकी लागत 47 लाख 99 हजार 790 रुपया है.

वार्ड एक के अलीनगर में सड़क और नाला निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 44 लाख 57 हजार 759 है . वार्ड 46 के बाबू साहेब कॉलोनी में सड़क निर्माण को लेकर 37 लाख 40 हजार 324 रुपया की खर्च अनुमानित है. वार्ड 12 के रमकुमारगंज में सड़क और आंशिक नाला निर्माण 46 लाख 96 हजार 301 रुपए की लागत से किया जाना है. शहर के चंदन कुमार झा बताते हैं कि बुडको की तरफ से जो कार्य किया जा रहा है वह काफी काबिले तारीफ है. यह समय सीमा के अंदर अगर बन जाता है तो बरसात में जो जल जमाव की समस्या मोहल्ले में बनी रहती है उससे लोगों को निजात मिल जाएगी और लोगों का आवागमन भी आसान होगा.

homebihar

दरभंगा में 3 महीने के भीतर बनेंगी 32 सड़कें, कई नालों का भी होगा निर्माण



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments