Last Updated:
शादियों के सीज़न में दूल्हा-दुल्हन से जुड़े हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक थोड़ा अलग का वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हनिया का ज़रा अलग ही रूप दिखाई दे रहा है.

दुल्हन ने लुटाया दूल्हे पर प्यार. (Credit- Instagram/banshijha100)
एक समय था, जब शादियां काफी अलग तरीके से हुआ करती थीं. रीति-रिवाज़ों की बात छोड़ दें, तो इसके अलावा शादी के दौरान सादगी ही नज़र आती थी. हालांकि समय के साथ-साथ शादी का रूप-रंग भी बदल चुका है. अब हर शादी में चमक-दमक दिखती है और दूल्हा-दुल्हन भी पुराने ज़माने की तरह शर्माते हुए नहीं बल्कि खुलकर अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर करते नज़र आते हैं.
शादियों के सीज़न में दूल्हा-दुल्हन से जुड़े हुए वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक थोड़ा अलग का वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हनिया का ज़रा अलग ही रूप दिखाई दे रहा है. वरमाला के स्टेज पर दूल्हे के साथ खड़ी दुल्हन ने अगले ही पल ऐसा रूप दिखाया कि रिश्तेदार हैरान रह गए. मेहमानों ने भी नहीं सोचा होगा कि वो इस तरह अपनी भावनाओं का खुलकर इज़हार कर देगी.
दुल्हनिया ने दिखाया ‘जीवन संगिनी’ वाला रूप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन हाथ में वरमाला लिए स्टेज पर खड़े हुए हैं. वे फोटो क्लिक करवा रहे होते हैं, इसी बीच कुछ दूल्हे की आंख में आकर गिर जाता है. इतना होते ही दुल्हन न आव देखती है न ताव, अपने हाथ की माला भी छोड़ देती है और उसकी आंख का इलाज करने में जुट जाती है. कभी कपड़े से पोछती है तो कभी फूंककर वो दूल्हे की मदद कर रही होती. वहां मौजूद सभी लोग ये नज़ारा देखकर बस एक ही बात सोच रहे होते हैं – दुल्हन मिले तो ऐसी वरना न मिले.