Last Updated:
पंजाब की 7 मैचों में यह चौथी जीत है. वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन पर…और पढ़ें

पंजाब किंग्स ने वापसी करते हुए लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता को हराया.
हाइलाइट्स
- केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही
- कोलकाता ने 7 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे
- कोलकाता के दोनों ओपनर सस्ते में लौटे
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के मुंह से जीत छीन ली. चंडीगढ़ के मुल्लापुर में खेले गए आईपीएल के 31वें मैच में मेजबान पंजाब ने केकेआर को 112 रन का टारगेट दिया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 95 रन ही बना सकी और मुकाबला 16 रन से हार गई. पंजाब की मौजूदा सीजन में चौथी जीत है. इस जीत से श्रेयस एंड कंपनी 8 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई. जबकि केकेआर की सात मैचों में यह चौथी हार है. पंजाब की जीत में अहम भूमिका युजवेंद्र चहल ने निभाई जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. पंजाब ने आईपीएल का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर इतिहास रच दिया.
लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. केकेआर ने 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रन पर अपने दोनों ओपनर्स क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन के विकेट गंवा दिए. सुनील नरेन को पेसर मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड किया. वह 4 गेंदों पर एक चौके की मदद से 5 रन बना सके जबकि क्विंटन डिकॉक 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. डिकॉक को जेवियर बार्टलेट ने सूर्यांश शेडगे के हाथों कैच कराया. कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. इंम्पैक्ट सब के रूप में उतरे अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 7 रन निकले. उन्हें मैक्सवेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लगातार दो विकेट लेकर केकेआर पर दबाव बनाया. उन्होंने केकेआर की पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिेंकू सिंह को विकेटकीपर जोस इंंग्लिस के हाथों कैच कराया जबकि अगली ही गेंद पर रमनदीप सिंह को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर मैच में जान फूंक दी. हालांकि इस दौरान चहल हैट्रिक चूक गए. हर्षित राणा ने तीन रन बनाए जबकि वैभव अरोड़ा शून्य के स्कोर पर आउट हुए. केकेआर ने अपने 8 विकेट पर 30 रन के भीतर गंवा दिए. पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं मार्को यानसेन ने 3 विकेट निकाले.
5 क्रिकेटर… जो चोटिल होकर आईपीएल से हुए बाहर, किन खिलाड़ियों को मिला मौका, 1 की उम्र 17 साल
इससे पहले, पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन पर आउट हो गई. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंद में 30 जबकि प्रियांश आर्य ने 12 गेंद में 22 रन बनाए. केकेआर के लिए हर्षित राणा ने तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट चटकाए.