Last Updated:
Roorkee News: उत्तराखंड के रुड़की में हैरान करने वाला वाक्या हुआ. यहां ससुराल से लौटी बेटी और दामाद का पिता ने स्वागत किया, लेकिन उनके वापस जाते ही वह थाने जा पहुंचा और उनके खिलाफ शिकायत लिखा दी.

पुलिस ने महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
रुड़कीः जब बेटी की विदाई होती है, तो हर पिता बड़े दुखी मन से उसे दामाद के साथ विदा कर देता है. फिर जब भी वो मायके घूमने आती है, तो उनका खुशी से स्वागत किया जाता है. उत्तराखंड के रुड़की में एक पिता ने अपनी बेटी-दामाद का स्वागत तो किया, लेकिन उनके वापस जाते ही भागा-भागा थाने जा पहुंचा. उसने दरोगा को बताया कि साहब वो दोनों मेरे 90 लाख रुपए चोरी कर ले गए.
गंगनहर कोतवाली इलाके के अंबर तालाब में एक कारोबारी ने अपनी बेटी और दामाद पर घर में घुसकर 90 लाख की नगदी और ज्वैलरी चोरी का आरोप लगाया था. वहीं, ममाले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी. अब पुलिस ने मामले में बेटी और दामाद सहित तीन आरोपी को किया है. जिनके पास से 60 लाख की नगदी, ज्वैलरी और कार बरामद की गई.
बेटी ने मर्जी से की थी दूसरी शादी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन उसने कुछ दिनों बाद अपने पति से तलाक लिया. फिर अपनी मर्जी से एक जिम ट्रेनर से शादी कर ली, परिवार उनकी शादी के खिलाफ था वाबजूद इसके उसने जिम चलाने वाले से शादी की थी. परिवार वालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था.
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले पति के कारोबार में नुकसान होने लगा. इसी बेटी ने पिता के घर जाने का फैसला किया. बेटी दामाद दोनों घर पहुंचे, तो परिवार ने उनका स्वागत किया. उन्हें घर पर रोक लिया, उनके साथ दामाद का एक साथी भी शामिल था. उन्होंने योजना बनाकर मौका पाते ही घर पर रखे रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. कारोबारी का कहना है कि जमीन बेचकर नगदी घर में रखी थी, हालांकि पुलिस ने बड़ी रकम के मामले को लेकर इनकम टैक्स को रिपोर्ट की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से नगदी, कार और जेवरात बरामद किए गए.