Tuesday, May 6, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesबिहारमुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे दक्षिण भारत के लोग, रेलवे...

मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे दक्षिण भारत के लोग, रेलवे ऐसे करेगा किसानों की मदद


Last Updated:

Muzaffarpur news in hindi today: कई बार तो किसानों की फसल नहीं तैयार होती और जब फसल तैयार हो जाती है तो उनके सामने उसे बाजार तक पहुंचाना बड़ा चैलेंज होता है.

X
रेलवे

रेलवे भेजेगा लीची। 

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों 5 अप्रैल को पूमरे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे की अध्यक्षता में लीची के किसानों के साथ बैठक हुयी थी. इसमें व्यापारी अपनी डिमांड रख रहे थे. इस बार लीची किसान एक हजार टन लीची निर्यात करने की बात कह रहे थे. अगले महीने से लीची की ढुलाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में अब पूर्व मध्य रेलवे भी अपनी तैयारी में जुट गई है. इस बार बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा मुंबई, गुजरात, राजस्थान, के साथ दक्षिण भारत के बेंगलुरु और चेन्नई तक ट्रेन से लीची की खेप भेजी जाएगी.

लीची की ढुलाई के लिए मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर से स्पेशल वीपी चलाने की तैयारी है. पिछले वर्ष 650 टन 2023 के करीब 525 टन से ज्यादा है. पवन एक्सप्रेस में वीपी जोड़कर लीची को मुंबई भेजा जाएगा. किसान लीची को लेकर जंक्शन पहुंचे और बुकिंग कराएं. रेलवे की तरफ से जंक्शन पर किसानों और व्यापारियों के लिए डेडीकेटेड काउंटर भी खोला जाएगा. इस बार से किसानों को शेड भी उपलब्ध कराया जाएगा, जहां लीची को सुरक्षित रखा जाए.

बैठक में किसानों का कहना था कि अगर लीची सुबह पहुंच जाती है तो मार्केट पकड़ लेती है. इस कारण उचित मूल्य भी मिल पाता है और लीची भी ताजी रहती है. अगर ट्रेन शाम में पहुंचेगी तो फिर लीची खराब होने का भी आशंका रहती है इसलिए बैठक के दौरान किसानों ने रेलवे को ऐसी ट्रेन निर्धारित करने का आग्रह किया गया जो लीची को समय से और सुबह में दूसरे राज्यों में पहुंचा दे. इससे किसानों को लीची की सही कीमत मिल पाएगी. गर्मी के कारण उमस काफी हो जाती है इससे ज्यादा देर तक लीची रखने पर खराब होने की आशंका रहती है इसलिए लीची भेजने में समय को लेकर विशेष ध्यान रखने के लिए किसानों ने रेलवे से आग्रह किया है.

homebihar

मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद लेंगे दक्षिण भारत के लोग, रेलवे ऐसे करेगा मदद



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments