Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअन्य देशमेहुल चोकसी के गले की फांस बनी अंग्रेजों के जमाने की संधि,...

मेहुल चोकसी के गले की फांस बनी अंग्रेजों के जमाने की संधि, जानें बेल्जियम से भारत लाना क्यों आसान


पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 13500 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोपी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत से भागे मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी बेल्जियम से हुई है. प्राप्त जानकारी के सीबीआई और ईडी की अपिल पर बेल्जियम पुलिस ने चोकसी को गिरफ्तार किया है. हीरा कारोबारी चोकसी गीतांजलि ग्रुप का मालिक है. वह 2011 से ही पीएनबी को लोन के नाम पर धोखा दे रहा था. हालांकि इस घोटाले का खुलासा 2018 में हुआ था, जिसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया था.

देश से भागने के बाद वह वर्षों तक गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था. हालांकि आखिरकार वह खुद ही उस देश में पहुंच गया, जहां से उसे भारत लाना काफी आसान माना जा रहा है. बेल्जियम की एक अस्पताल से गिरफ्तारी के बाद अब चोकसी भारतीय एजेंसियों की पकड़ में आ सकता है.

बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू
सूत्रों के अनुसार, चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने एक अस्पताल से गिरफ्तार किया और उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है. बताया जा रहा है कि वह इलाज के लिए बेल्जियम पहुंचा था. भारतीय एजेंसियों को जैसे ही उसकी मौजूदगी की खबर मिली, उन्होंने शिंकजा कसना शुरू कर दिया. सीबीआई और ईडी ने 3 महीने पहले ही उसके प्रत्यर्पण के लिए एप्लिकेशन मूव की थी.

मेहुल चोकसी इतना शातिर है कि बेल्जियम में शिंकजा कसता देख वह स्विट्ज़रलैंड भागने की योजना बना रहा था. लेकिन, इससे पहले ही भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर बेल्जियम प्रशासन ने उसे धर दबोचा.

बेल्जियम से प्रत्यर्पण क्यों है आसान?
भारत से भागने के बाद चोकसी सीधा कैरेबियाई देश एंटीगुआ और बारबुडा पहुंच गया था. खबरों के मुताबिक, उसने वहां की नागरिकता भी ले रखी थी. इसके बाद वह वहां से डोमिनिका रिपब्लिक भी गया था. हालांकि वहां उसे अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इन देशों से भारत कोई प्रत्यर्पण समझौता नहीं था. ऐसे में चोकसी भारत के चुंगल से एक बार फिर बच निकला.

हालांकि इस बार चोकसी जिस देश में है, उससे भारत का 1901 से प्रत्यर्पण समझौता है. यह संधि अंग्रेजों के समय से चली आ रही है, जो भारत को कानूनी आधार देती है कि वह चोकसी को वापसी के लिए औपचारिक मांग कर सके.

अब तक कैसे भागता रहा चोकसी

  • जनवरी 2018: PNB घोटाले में नाम सामने आने के बाद चोकसी भारत से फरार हुआ.
  • एंटीगुआ और बारबुडा: वहां की नागरिकता ली और वर्षों वहीं रहा.
  • मई 2021: एंटीगुआ से रहस्यमय ढंग से लापता, बाद में डोमिनिका में पकड़ा गया.
  • डोमिनिका अदालत से चिकित्सा आधार पर जमानत मिली और वह फिर से एंटीगुआ लौट गया.
  • मई 2022: एंटीगुआ में उसका प्रत्यर्पण स्थगित कर दिया गया.

बेल्जियम में फैला रखा था कारोबार
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि मेहुल चोकसी की रत्न और आभूषण की कंपनियां पिछले कई सालों से बेल्जियम में कारोबार कर रही थीं. इस देश में हीरा उद्योग बहुत बड़ा और प्रभावशाली है, और चोकसी ने वहां व्यापक नेटवर्क बना रखा था. बताया जा रहा है कि बेल्जियम की नागरिक पत्नी की मदद से उसने वहां की ‘एफ रेजीडेंसी कार्ड’ भी हासिल कर ली थी.

कानूनी दांव-पेंच का सहारा ले सकता है चोकसी
हालांकि, अब जबकि चोकसी को गिरफ्तार किया जा चुका है, उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन जानकारों का कहना है कि चोकसी बेल्जियम की अदालत में कानूनी दांव-पेंच आजमाने की कोशिश करेगा और उसके वकील जमानत के लिए प्रयासरत हैं. इससे प्रत्यर्पण में कुछ देरी जरूर हो सकती है.

चोकसी के भतीजे नीरव मोदी के खिलाफ भी लंदन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही चल रही है. अगर चोकसी को भारत लाया जाता है, तो यह प्रवर्तन एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जाएगी और PNB घोटाले की जांच को नया मोड़ मिल सकता है. अब सबकी निगाहें बेल्जियम की अदालतों और भारत की कूटनीतिक चालों पर टिकी हैं. क्या चोकसी आखिरकार न्याय के कटघरे में खड़ा होगा? वक्त जल्द जवाब देगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments