Last Updated:
आंध्रप्रदेश के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह मोटरसाइकिल पर दो बच्चों को पिंजरे में बैठाकर ले जा रहा है. वीडियो को 35 लाख लोगों ने देखा और इसे फनी और प्रेरक बताया है

बच्चों को इस तरह से सुरक्षित बिठाना लोगों को बहुत पंसद आया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- आंध्रप्रदेश के शख्स का वीडियो वायरल हुआ
- मोटरसाइकिल पर बच्चों को पिंजरे में ले जा रहा था
- वीडियो को 35 लाख लोगों ने देखा और सराहा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आमतौर पर मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं. कई बार कुछ वीडियो या पोस्ट अनूठी जानकारी भी देने वाली होती हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें मजेदार होने के साथ ही हमारे लिए बहुत ही प्रेरक भी होती है. ऐसी रील्स को देखने के बाद लगता है कि ऐसे आइडिया हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया. एक वायरल वीडियो में एक शख्स बच्चों को इस अंदाज में ले जा रहा है कि वीडियो लोगों को फनी तो लग ही रहा है, लेकिन इसे पसंद कर लोग इसकी तारीफ बहुत की जा रही है.
मोटरसाइकिल पर अलग अंदाज में बच्चे
वीडियो के कैप्शन में हमें जस्ट किड-डिंग लिखा मिलता है. उसमें एक शख्स मोटरसाइकिल के बीचे दो बच्चों के बैठा कर ले जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि बच्चे एक छोटे से पिंजरे में हैं जो कि मोटरसाइकिल में फिक्स है या बंधा है. अच्छी और मजेदार बात ये है कि बच्चे उस पिंजरे में बहुत ही आराम से बैठे हैं. और वाहन चालक भी आराम से गाड़ी चला पा रहा है.
एक महिला भी बैठी है
वीडियो के बैकग्राउंड हिंदी फिल्मों के मशूहर गायक किशोर कुमार का गाना, “ये क्या क्या हुआ, कैसे हुआ…” चल रहा है. वीडियो को पास ही चल रही एक कार से रिकॉर्ड किया गया था. थोड़ी देर में हम देखते हैं कि शख्स ने बाइक के आगे एक महिला (शायद उसकी पत्नी) को बिठा रखा है. बाइक की नंबर प्लेट देख कर हमें पता चलता है कि गाड़ी आंध्रप्रदेश की है.