Sunday, May 11, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGमौत के बाद भी 3 साल महिला लेती रही पेंशन, जब खुला...

मौत के बाद भी 3 साल महिला लेती रही पेंशन, जब खुला राज़ तो दंग रह गई पुलिस, कोर्ट पहुंच गया मामला!


Last Updated:

कैथरीन बायरन (Catherine Byrne) नाम की महिला अपनी मरी हुई मां की पेंशन पिछले तीन साल से ले रही थी. जब इसके बारे में पुलिस को पता चला तो उसने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर वो भी दंग रह गए.

मौत के बाद भी 3 साल महिला लेती रही पेंशन, जब खुला राज़ तो दंग रह गई पुलिस!

मरने के बाद भी निकल रही थी पेंशन.

आपने ऐसी तमाम कहानियां सुनी होंगी, जिसमें लोग बताते हैं कि मौत के बाद भी उन्होंने किसी को देखा है. कई बार ये मामला आत्माओं और भूत-प्रेतों से जुड़ा होता है लेकिन कहीं-कहीं तो इसमें घपले-घोटाले का मामला होता है. हाल ही में एक कहानी ऐसी ही आई है, जहां महिला की मौत के बाद भी वो 3 साल तक पेंशन लेती रही और किसी को इस बात की खबर भी नहीं हुई.

ये अजीबोगरीब मामला आयरलैंड से सामने आया है. यहां एक महिला की मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके रिकॉर्ड के मुताबिक महिला हर अपनी पेंशन लेती रही, वो भी अगले 3 साल तक. पहले तो ये मामला किसी के सामने नहीं आया लेकिन बाद में जब पुलिस ने इसे नोटिस किया, तो जो कहानी आई, वो अलग ही थी.

मौत के 3 साल बाद तक निकलती रही पेंशन
आयरिश मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड के काउंटी मीथ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसकी मौत के 3 साल बाद तक उसकी पेंशन निकलती रही. जब इस पर ध्यान गया तो पता चला कि महिला की 56 साल की बेटी कैथरीन उसकी पेंशन निकाल रही थी. दरअसल महिला की मौत का सर्टिफिकेट नहीं बना था और उसकी बेटी ने संबंधित विभाग को जानकारी भी नहीं दी थी. दिलचस्प ये भी है कि उसने जो पैसे लिए, उसका इस्तेमाल खुद को अमीर बनाने में नहीं किया था बल्कि किसी और जगह लगाती थी.

वजह सुनकर हैरान हुए जज
मामला प्रकाश में आने के बाद Dundalk Circuit Court में मुकदमा चला, जिसमें कैथरीन को 240 घंटे कम्युनिटी सर्विस और हर हफ्ते 12000 रुपये सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट को देने की सज़ा मिली. इस दौरान ली गई पेंशन की राशि को भी वापस करने का आदेश दिया गया. जब कैथरीन से पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कर रही थी, तो उसने बताया कि इस तरह से वो अपनी मां को जीवित रखने का प्रयास कर रही थी. वो इस पैसों का इस्तेमाल उनकी कब्र पर फूल खरीदकर रखने के लिए कर रही थी.

homeajab-gajab

मौत के बाद भी 3 साल महिला लेती रही पेंशन, जब खुला राज़ तो दंग रह गई पुलिस!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments