गांव के देसी छोरे की ताकत से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इनमें से किसी वीडियो में कोई लड़का बाइक को कंधे पर टांग लेता है, तो कोई तेज रफ्तार में कारों का पीछा करता है. लेकिन आज हम आपको एक विचित्र वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़का अपने हाथों में वजन उठाया हुआ है, तभी दूसरा लड़का उसके कमर पर लोहे का सरिया लपेट देता है. इसके बाद वो लोहे के सरिए को पेट पर ही मोड़ देता है. ऐसे में पेट के पास लड़के की कमर बिल्कुल पतली हो जाती है. इस वीडियो को देखकर आफको भी हैरानी होगी