Friday, May 9, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशलाइब्रेरी साइंस में संवार सकते हैं फ्यूचर, प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में...

लाइब्रेरी साइंस में संवार सकते हैं फ्यूचर, प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में नौकरी, यहां से करें कोर्स


Last Updated:

Library Science Course : छात्र लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी अस्सिटेंट और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं. वर्तमान में कई विश्वविद्यालयों और प्राइवेट सेक्टर्स में ऐसे लोगों की काफी डिमांड है.

X
अध्ययन

अध्ययन करते स्टूडेंट 

मेरठ. अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो थोड़ा अलग हो और उसमें नौकरी भी पक्की हो जाए, तो ये खबर आपके लिए है. आप लाइब्रेरी साइंस से संबंधित कोर्स कर सकते हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में बेहतर जॉब को मौके हैं. इच्छुक छात्र मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं. इसमें छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से अध्ययन कराया जाता है. विभागाध्यक्ष डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी लोकल 18 से कहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर में बैचलर ऑफ लाइफ साइंस और मास्टर ऑफ लाइफ साइंस का अध्ययन कराया जा रहा है.

अपार संभावनाएं

लाइब्रेरी साइंस के तहत लाइब्रेरी आफ इंफॉर्मेशन, सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैन्यूस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियो ग्रॉफी और ज्योग्रॉफी सहित विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है. बैचलर ऑफ लाइफ साइंस के लिए किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य है. मास्टर डिग्री के लिए बैचलर लाइफ साइंस की डिग्री होनी जरूरी है. छात्र लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी अस्सिटेंट और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर अपना भविष्य बना सकते हैं. वर्तमान में कई विश्वविद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी लाइब्रेरी साइंस में अध्ययन करने वाले की काफी मांग है.

50 सीटों पर प्रवेश

डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी के अनुसार, हमारे यहां 50 सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन लिए जाते हैं. इसमें बैचलर डिग्री के लिए 27,500 रुपए और मास्टर डिग्री की 35,000  रुपए प्रति वर्ष फीस निर्धारित की गई है. छात्र-छात्राओं दोनों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है. इसका शुल्क काफी कम है. लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए हर तरह की पुस्तक मौजूद है. यहां से निकले छात्रा पार्लियामेंट समेत कई बड़ी लाइब्रेरियों में सेवाएं दे रहे हैं.

homecareer

लाइब्रेरी साइंस में संवारें अपना फ्यूचर, प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में नौकरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments