Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर हुसैन मंसूरी एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो सकारात्मक, दिल छू लेने वाले वीडियोज बनाते हैं. इन वीडियोज में वो अक्सर गरीबों की मदद करते दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे…और पढ़ें

शख्स रोड पर सब्जी बेच रही महिला के पास गया और उसकी मदद की. (फोटो: Instagram/@iamhussainmansuri)
कलियुग में इंसानियत खत्म होती जा रही है…आपने ये तो बहुत लोगों से सुना होगा, पर आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो अच्छाई और मानवता का झंडा बुलंद किए हुए हैं. ऐसे लोगों को देखकर तसल्ली होती है कि भले ही इस दुनिया में जितनी भी बुराई क्यों न आ जाए, अच्छाई भी जरूर मौजूद रहेगी. हाल ही में एक शख्स (Man help old woman selling vegetables) ने इस बात को सबित किया है. शख्स को एक बूढ़ी महिला सड़क किनारे बैठी दिखी. उसकी हालत देखकर शख्स को दया आ गई. वो उसके पास गया, उसे एक साड़ी भेंट की और उसके हाथों से खाना भी खाया.
इंस्टाग्राम यूजर हुसैन मंसूरी (@iamhussainmansuri) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो सकारात्मक, दिल छू लेने वाले वीडियोज बनाते हैं. इन वीडियोज में वो अक्सर गरीबों की मदद करते दिखाई देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक बूढ़ी महिला की मदद करते नजर आ रहे हैं. महिला सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रही है. उसकी हालत देखकर लग रहा है कि वो काफी गरीबी और अभाव में दिन गुजार रही है. महिला कुछ खा भी रही है.