Last Updated:
Mega Flood: हाल ही में वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें कहा गया है कि 50 लाख साल पहले सबसे बड़ी बाढ़ आई थी. ये इतनी शक्तिशाली थी कि भूमध्यसागर का अटलांटिक महासागर की पानी से देखते ही देखते भर ग…और पढ़ें

दुनिया का पहला बाढ़ कब आया था और कितना ताकवर था.
Mega Flood: करीब 50 लाख साल पहले एक विशाल बाढ़ ने भूमध्य सागर को पूरी तरह बदल दिया. उस समय सूखा पड़ा यह सागर अटलांटिक महासागर से आए पानी से भर गया. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पानी जिब्राल्टर जलडमरूमध्य के रास्ते इतनी तेजी से आया कि इसने एक विशाल खाई बना दी, जो आज भी मौजूद है. इस घटना को ‘ज़ैंक्लियन मेगाफ्लड’ के नाम से जाना जाता है. इसे पृथ्वी पर अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ माना जाता है. हालांकि, कुछ शोधकर्ता इस पर सहमत नहीं हैं.
द कन्वर्सेशन में इस बाढ़ की ताकत को लेकर एक रिपोर्ट छपी है. इसमें बताया जा रहा है कि बाढ़ से की पानी ने कुछ ही सालों में भूमध्य सागर को भर दिया. कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि यह प्रक्रिया कुछ महीनों में भी पूरी हो सकती थी. इस बाढ़ में आज के अमेज़न नदी से 1,000 गुना पानी था. पानी की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो एक तेज रफ्तार कार की तरह बह रही थी.
बाढ़ के 10 लाख साल पहले सूख गया था सागर
भूमध्य सागर को लेकर कई मौके पर रिसर्च किया गया था. 1900 के करीब एक शोध में वैज्ञानिकों ने पाया था कि 60 लाख साल पहले भूमध्य सागर पूरी तरह सूख गया था. इस अवधि को ‘मेसिनियन युग’ कहा जाता है. इस दौरान प्लेट टेक्टोनिक की वजह से यह अटलांटिक महासागर से अलग हो गया था. शोध में ये भी पता चला कि उस समय सागर का पानी वाष्पित हो गया था. इसका स्तर वर्तमान से एक किलोमीटर नीचे चला गया था. इस दौरान उथले और कम नमक वाले झीलों के जीवाश्म भी मिले, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि सागर सूख गया था.
नई स्टडी और खोज
2009 में एक अध्ययन में पता चला कि जिब्राल्टर जलडमरूमध्य के साथ एक पानी के नीचे की खाई है. जो इसी विशाल बाढ़ की वजह से बनी थी. हाल ही में एक नई स्टडी ने ज़ैंक्लियन युग के तलछटी चट्टानों की जांच के दौरान मिली. इससे यह पता चला कि भूमध्यसागर कैसे पहुंचा.
इटली के सिसिली द्वीप पर मिले सबूत
इस स्टडी के सहायक लेखक जियोवन्नी बर्रेका ने बताया कि उनकी टीम ने सिसिली के पास कुछ सबूत मिले हैं. हमने अनुमान लगाया कि इन पहाड़ियों के ऊपर चट्टानों का मलबा होना चाहिए, जो नीचे से कटाव के कारण वहां पहुंचा होगा. हमारा अनुमान सही था. उन्हें बड़े-बड़े पत्थरों तक का मलबा मिला.