Last Updated:
एक महिला की जिंदगी में तब उथल-पुथल मच गई, जब एक अजनबी ने बताया कि उसकी शक्ल किसी और से मिलती है. महिला ने तुरंत DNA टेस्ट करवाया. फिर जांच में खुलासा हुआ कि वो जिसे बचपन से पापा समझती थी, वो कोई और थे. जानिए पू…और पढ़ें

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर. इनसेट में एंजेला.
कहते हैं कि जिंदगी में कुछ सच ऐसे होते हैं जो अचानक सामने आते हैं और सब कुछ बदल देते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ, जिसके लिए एक अजनबी शख्स का मैसेज उसकी दुनिया का सबसे बड़ा राज खोल गया. इस शख्स ने उस महिला को सिर्फ इतना कहा कि तुम्हारी शक्ल मेरे एक पुराने दोस्त से मिलती है. ऐसे में महिला ने तुरंत DNA टेस्ट करवाया और फिर जांच में जो खुलासा हुआ, उसे देख सन्न रह गई. महिला बचपन से लेकर अब तक जिस शख्स को अपना पापा समझती थी, असल में वो कोई और निकला. महिला का नाम एंजेला (Angela) है, जो 33 साल की हैं और अमेरिका में रहती हैं. वो अपने पिता के साथ बड़ी हुईं, जिन्होंने उन्हें जन्म के पहले दिन से अपनी बेटी माना. वो पिता उन्हें बेइंतहा प्यार करते थे, उनके लिए कुछ भी कर गुजरते थे. एंजेला (Angela) को कभी शक भी नहीं हुआ कि उनकी जिंदगी में कोई राज छुपा हो सकता है. लेकिन 2021 में एक ऐसा सच सामने आया, जिसने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया.
बात तब शुरू हुई जब एंजेला अपनी नानी के अंतिम संस्कार में गईं. वहां उनकी मुलाकात कुछ पुराने रिश्तेदारों से हुई, जिनसे वो सालों से नहीं मिली थीं. सब लोग नानी को याद कर रहे थे, तभी उनके सामने अंकल की उम्र का एक अजनबी शख्स आया और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने एंजेला को सोच में डाल दिया. शख्स ने मैसेज किया, “एंजेला, तुम मेरे स्कूल के दोस्त की तरह दिखती हो, बिल्कुल उसकी हमशक्ल.” ये बात सुनकर एंजेला के दिमाग में सवाल उठने लगे. वो सोचने लगीं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? क्या उनके पिता वही हैं जो वो समझती थीं या कोई और? इस शक ने उन्हें परेशान कर दिया. उन्होंने फौरन एक डीएनए टेस्ट किट (DNA Test Kit) मंगवाई. साथ ही ऑनलाइन सर्च शुरू कर दी. उन्हें लग रहा था कि उनकी जिंदगी का सच कहीं और छुपा है. खोजते-खोजते एंजेला की नजर शॉन डैनियल्स (Shawn Daniels) पर पड़ी. शॉन की तस्वीरें देखकर वो दंग रह गईं. वो इतने मिलते-जुलते थे कि कोई भी कह सकता था कि दोनों में खून का रिश्ता है.
एंजेला ने अपने पति को शॉन की फोटो दिखाई, तो पति ने मजाक में कहा, “मैं अपनी सारी दौलत दांव पर लगा सकता हूं कि तुम दोनों रिश्तेदार हो.” ये सुनकर एंजेला का शक और पक्का हो गया. लेकिन वो अभी शॉ से बात करने को तैयार नहीं थीं. वो डीएनए टेस्ट का इंतजार करना चाहती थीं. छह हफ्ते बाद डीएनए के नतीजे आए. नतीजों ने एंजेला को झकझोर दिया. जो पिता उन्हें प्यार से पाल रहे थे, वो उनके असली पिता नहीं थे. उनके जैविक पिता शॉन थे. एंजेला ने कहा, “ये सच मेरे ऊपर पहाड़ की तरह टूट पड़ा. मेरे पिता की फैमिली में से कोई भी मेरे डीएनए से नहीं मिला. ऐसा लगा जैसे मैं कोई और इंसान बन गई.” ये पल उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन वो सच को पूरा जानना चाहती थीं. ऐसे में एंजेला ने हिम्मत जुटाई और शॉन को फेसबुक पर मैसेज भेज दिया. शॉन का जवाब आया, “ये बात सच लगती है. मैं उस वक्त तुम्हारी मां के साथ था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट थी.” शॉन को कभी शक भी नहीं हुआ कि उनकी एक बेटी है. इतना ही नहीं, जिस पिता ने एंजेला को पाला, उन्हें भी ये सच नहीं पता था. वो हमेशा से यही मानते थे कि एंजेला उनकी अपनी बेटी हैं.
शॉन उस वक्त देश के दूसरे कोने में रहते थे. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला, वो 1100 मील का सफर तय करके एंजेला से मिलने आए. दो हफ्ते बाद जब दोनों पहली बार मिले, तो उनकी आंखें खुशी से चमक उठीं. एंजेला ने बताया, “हम एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे. हमने हर पल को खुलकर जिया.” एंजेला ने शॉन की पुरानी तस्वीरें देखीं और कहा, “हम बिल्कुल एक जैसे हैं, जैसे जुड़वां हों.” हालांकि, उनका रिश्ता अपने पालने वाले पिता से भी वैसे ही बना रहा. वो कहती हैं, “मेरे पास अब दो पिता हैं. एक ने मुझे प्यार से बड़ा किया और दूसरा अब मुझे उतने ही प्यार से जान रहा है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं.” एंजेला और शॉन अब हर दिन को साथ में जीते हैं. ये कहानी बताती है कि सच कितना भी छुप जाए, एक दिन सामने आ ही जाता है. और कभी-कभी वो सच आपको दो परिवारों का प्यार दे जाता है.