Last Updated:
Donald Trump Health Report: डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट में उन्हें फिजिकली और मेंटली फिट बताया गया है. 78 साल की उम्र में भी वह स्वस्थ हैं. रिपोर्ट में उनकी सक्रिय जीवनशैली और वजन में कमी की सराहना की गई है.

कितने फिट हैं डोनाल्ड ट्रंप, आ गई हेल्थ रिपोर्ट.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट में उन्हें फिट बताया गया है.
- 78 साल की उम्र में भी ट्रंप स्वस्थ हैं.
- ट्रंप का वजन 2019 में 243 पाउंड से घटकर 224 पाउंड हुआ.
जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से उनकी सेहत को लेकर चर्चा चल रही है. डोनाल्ड ट्रंप की उम्र 78 साल है. विरोधी उनके हेल्थ को लेकर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में उनकी हेल्थ रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप कितने फिट हैं. जी हां, व्हाइट हाउस के एक डॉक्टर ने रविवार को डोनाल्ड ट्रंप का हेल्थ चेकअप किया था. अब उसकी रिपोर्ट आई है और इसमें कहा गया है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में वापसी के बाद से यह उनका पहला वार्षिक मेडिकल चेकअप था.
78 साल की उम्र के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप खुद को फिट एंड फाइन बताते रहे हैं, जबकि वह 82 साल के जो बाइडन का उनकी हेल्थ को लेकर मजाक बनाते रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भी दोनों की उम्र एक बड़ा मुद्दा बना था.
ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट
व्हाइट हाउस ने हेल्थ रिपोर्ट साझा किया है. इसमें लिखा है, ‘राष्ट्रपति ट्रंप फिजिकली और मेंटली पूरी तरह से फिट हैं. वह कमांडर-इन-चीफ और राष्ट्राध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.’ हालांकि, इसने कुछ असामान्यताओं का उल्लेख किया है, जिनमें ट्रंप की त्वचा को धूप से मामूली क्षति, साथ ही पिछले जुलाई में एक हत्या के प्रयास में लगी बंदूक की गोली से उनके दाहिने कान पर लगे निशान शामिल हैं.
कौन सी दवा ले रहे ट्रंप
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल एक कोलोनोस्कोपी से पता चला था कि ट्रंप को डायवर्टीकुलोसिस (बृहदान्त्र में छोटी थैलियां) और एक सौम्य पॉलीप था. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में फॉलो-अप परीक्षा की सिफारिश की गई थी. इसमें कहा गया है कि ट्रंप चार दवाएं ले रहे हैं: दो कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के लिए, कार्डियक रोकथाम के लिए एस्पिरिन और एक स्टेरॉयड त्वचा क्रीम.
रिपोर्ट में और क्या
रिपोर्ट में कुल मिलाकर ट्रंप के स्वास्थ्य की सराहना की गई है. उनकी ‘सक्रिय जीवनशैली’ की प्रशंसा करती है और ‘गोल्फ आयोजनों में उनकी लगातार जीत’ का हवाला देती है. डोनाल्ड ट्रंप शराब और सिगरेट से भी परहेज करते हैं. हालांकि, वह फास्ट फूड का आनंद लेने के लिए जाने जाते हैं और अच्छी तरह से तैयार किए गए स्टेक का आनंद लेते हैं. हालांकि, वह अपने पहले कार्यकाल की तुलना में काफी पतले दिखाई देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का मौजूदा वजन 224 पाउंड यानी 101.6 किलोग्राम है. यह 2019 में 243 पाउंड था.