गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है. यहां उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) गोरखपुर क्षेत्र द्वारा 17 अप्रैल को एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय सिविल लाइंस स्थित परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें विशेष रूप से महिला संविदा परिचालकों की सीधी भर्ती की जाएगी. यहां महिलाओं को नौकरी पाने का बेहतर मौका मिलेगा.
महिलाओं को मिलेगी सीधी नियुक्ति का मौका
इस भर्ती अभियान की खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में महिलाओं को सीधे अनुबंध पत्र दिया जाएगा. इसमें वे महिलाएं पात्र होंगी, जो एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट-गाइड या राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हैं, या कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित हैं. इस तरह का मौका मिलने के बाद अब महिलाएं सीधे रोजगार से जुड़ सकेंगी. यह रोजगार मेला बेहद खास होगा. जिसमें कई महिलाएं रोजगार पा सकेंगी.
जानें क्या है पात्रता
गोरखपुर रोजगार मेले में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास अनिवार्य है. इसके साथ ही CCC कंप्यूटर प्रमाणपत्र राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए. इसकी
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग की महिलाओं को नियमानुसार छूट) की होनी चाहिए.
अतिरिक्त लाभ वाले प्रमाणपत्र
यदि अभ्यर्थी के पास NCC ‘B’ सर्टिफिकेट, NSS प्रमाणपत्र या भारत स्काउट-गाइड से राष्ट्रपति/राज्य पुरस्कार है, तो इंटर के अंकों में 5% का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा, जिससे चयन की संभावना बढ़ जाती है. ऑनलाइन आवेदन के लिए परिवहन निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर क्षेत्रवार लिंक उपलब्ध है. दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कराने की सुविधा होगी.
परिचालकों को मिलेंगे ये लाभ
2.02 रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान.
22 दिन में 5000 किमी ड्यूटी पर 3000 रुपए प्रोत्साहन.
EPF सुविधा, नाइट भत्ता, फ्री यात्रा पास.
7.5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा.
4 वर्ष की सेवा पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर विशेष इनाम दिया जाएगा.