Last Updated:
Haridwar Roorkee News: शिकायतकर्ता की बेटी का अपने पहले पति से तलाक हो चुका था. उसने घरवालों की मर्जी के बिना 2023 में जिम ट्रेनर अजीम से दूसरी शादी की थी. अजीम का बिजनेस में घाटा होने और उसपर कर्ज होने के चलते…और पढ़ें

पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
हरिद्वार/रुड़की. उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने चोरी की एक घटना का पर्दाफाश किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली पुलिस और रुड़की सीआईयू की टीम ने एक साथ मिलकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पति-पत्नी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग ने घर से 90 लाख रुपये और ज्वेलरी चोरी होने की तहरीर थाने में दी थी. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. दरअसल घटना 10 अप्रैल की है, जब रुड़की अम्बर तालाब, गंगनहर निवासी मोहम्मद सरवर ने अपने पुराने घर से 90 लाख रुपये और जेवर के चोरी होने की नामजद शिकायत थाने में दी थी.
पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने के बाद मालूम हुआ कि शिकायतकर्ता मोहम्मद सरवर की बेटी, दामाद और दामाद के भाई ने ही उनके पुराने घर से 90 लाख रुपये और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था. शिकायतकर्ता की बेटी का पहले पति से तलाक हो चुका था और उसने अपने घरवालों की मर्जी के बिना जिम ट्रेनर अजीम से साल 2023 में दूसरी शादी की थी. पति का बिजनेस में घाटा होने और उसपर कर्ज होने के चलते उसने अजीम और देवर वसीम के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. दरअसल एक प्रॉपर्टी बेचकर मोहम्मद सरवर को ₹90 लाख मिले थे. बेटी ने पति की मदद करने के लिए पिता से गुहार लगाई लेकिन मदद का आश्वासन मिलने के बाद भी बेटी ने सारे पैसों पर हाथ साफ कर दिया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल की दोपहर शिकायतकर्ता की बेटी अपनी स्कूटी से मायके गई और उसका पति अजीम अपनी कार से नहर के पुल पर रुक गया. बेटी ने अपने पिता से पुराने मकान की चाबी लेकर अपने पिता को बिना बताए पति अजीम को दे दी. अजीम ने चाबी से घर का ताला खोलकर पैसों से भरा बैग निकालकर कार में रखा और कार को आईआईटी रुड़की कैंपस में शाम होने तक खड़ा कर दिया. नजरों से बचते-बचाते शाम को अजीम पैसों को घर लाया.
तीनों आरोपियों को भेजा जेल
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इस बारे में कहा कि पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि मोहम्मद सरवर की बेटी ने अपने दूसरे पति जिम ट्रेनर अजीम और अपने देवर वसीम के साथ मिलकर अपने पिता के पुराने घर से 90 लाख रुपये की नगदी और ज्वेलरी की चोरी की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 59.60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाली कार बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.