भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक्सरसाइज INIOCHOS-25 का फुटेज जारी किया है, जो हेलेनिक एयर फोर्स द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है. यह अभ्यास 31 मार्च 2025 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2025 तक ग्रीस के अंद्राविदा एयर बेस पर होगा. IAF दल में Su-30 MKI फाइटर्स के साथ IL-78 और C-17 विमान भी शामिल होंगे.