Last Updated:
Maggy Point: सरगुजा के मेगी पाइंट पर पहाड़ों के बीच बेहतरीन रेसीपी से बनी मेगी का आनंद लें. अमिल ने मेगी बनाकर आत्मनिर्भरता पाई और यह जगह पिकनिक स्पॉट बन रही है.

हाइलाइट्स
- सरगुजा का मैगी प्वाइंट बन रहा है पिकनिक स्पॉट
- अमिल ने मैगी बनाकर पाई आत्मनिर्भरता
- पहाड़ों के बीच बेहतरीन रेसीपी से बनी मैगी का लें आनंद
सरगुजा. अगर आप मेगी खाना पसंद करते हैं दोस्तों और पार्टनर के साथ मेगी का स्वाद लेना चाहते हैं तो चलें आइए सरगुजा के मैगी प्वाइंट पर जहां की बेहतरीन रेसपी दीवाना बना देगी. यह जगह भी पहाड़ों के बीच है ऐसे में अगर आप शांतिमय जगह पर शाम बिताना चाहते हैं तो खूबसूरत मैगी प्वांइट आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
पिकनिक स्पॉट के रूप में हो रहा फेमस
गर्मी के दिनों में यहां आप आकर मैगी का स्वाद ले सकते हैं क्योंकि अब यह जगह पिकनिक स्पॉट के रूप में परिवर्तित हो रहा है. यह सरगुजा जिले के अम्बिकापुर और मैनपाट के मार्ग पर स्थित है. जो लोग अम्बिकापुर से मैनपाट घुमने आते हैं, उनका पहला स्टॉप यहीं होता है.
युवक के जिंदगी में आया बदलाव
अमिल बताते हैं कि जों लोग भी अम्बिकापुर से निकलते हैं मैगी प्वांइट पर रूकते हैं. मैगी के अलावा यहां नूडल्स, ईडली, डोसा सैंडविच जैसी डिश का तड़का है लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा लोगों को मैगी पसंद आता है. यही वजह है कि आमील के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है. लम्बे समय से बरोजगार पड़े युवक ने घर में रहकर जीवनयापन करने में परेशानी हो रही थी. मैगी से हुए अच्छी खासी आमदनी से आमील आत्मनिर्भर हो रहे हैं.
आमगांव में फेमस हो रहा मैगी प्वाइंट
मैगी प्वाइंट पर आकर जब लोग घरेलू मशालों से बना मेगी का स्वाद लेते हैं जिसके बाद लोगों का रिस्पांस भी अच्छा रहता है. कई लोग कहते हैं आपके यहां का मैगी खूब टेस्टी रहता है, बाकी डिश जैसे मंचुरियन, डोसा, इडली भी यहां काफी स्वादिष्ट बनाकर खिलाया जाता है. सरगुजा जिले के आमगांव स्थित जगह पर यह मैगी प्वाइंट अपना जलवा बिखेर रहा है.