Last Updated:
Mehul Choksi Arrest News: भारत का भगोड़ा मोस्टवांटेड भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो गया. मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले में 14000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी है. सीबीआई और ईडी ने प्रत्यर्पण…और पढ़ें

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गMehul Choksi Arrest या है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार.
- पीएनबी घोटाले में 14000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी.
- सीबीआई और ईडी ने प्रत्यर्पण की उम्मीद जताई.
Mehul Choksi Latest News: मेहुल चोकसी भारत का मोस्टवांटेड है. बेल्जिम में वह गिफ्तार हो चुका है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) भारत का भगोड़ा हीरा कारोबारी है. भारत कब से उसकी तलाश में था. अब जब बेल्जियम में उसकी गिरफ्तारी हो गई है तो उसके प्रत्यर्पण की उम्मीद भी बढ़ गई है. मेहुल चोकसी को भारत की रिक्वेस्ट पर ही बेल्जियम सरकार ने अरेस्ट किया है. सीबीआई और ईडी लगातार बेल्जियम सरकार के टच में थी. वह बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति के साथ रह रहा था. प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है. मेहुल चोकसी को बेल्जियम में रहने के लिए रेजिडेंसी कार्ड मिल गया था. चलिए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के बारे में 10 खास बातें.
- मेहुल चोकसी के पीछे भारत कब से लगा है. जैसे ही उसकी बेल्जियम में मौजूदगी की खबर मिली, अलर्ट हो गया. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने बेल्जियम सरकार से संपर्क साधा था. वांटेड मेहुल चोकसी को भारत के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया.
- मेहुल चोकसी पर अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पीएनबी को करीब 14,000 करोड़ रुपये की चपत लगाने का आरोप है.नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रहा है.
- रिपोर्ट की मानें तो स्थानीय अधिकारियों ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को मुंबई कोर्ट की ओर से जारी दो ओपन एंडेड गिरफ्तारी वारंट के आधार पर हिरासत में लिया. यह वारंट 23 मई, 2018 और 15 जून, 2021 को जारी किए गए थे.
- मेहुल चोकसी पीएनबी धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी है. यह पीएनबी घोटाला करीब 14000 करोड़ का है. इसमें नीरव मोदी भी आरोपी है.
- मेहुल चोकसी को कैंसर है. मेहुल चोकसी पिछले कुछ समय से ब्लड कैंसर से ग्रसित है. वह बेल्जियम इलाज करवाने ही आया था. वह पत्नी के साथ रहकर ही कैंसर का इलाज करवा रहा था.
- मेहुल चोकसी ने मुंबई में पीएनबी के ब्रैडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों को रिश्वत देकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) हासिल किए. बाद में उसने इनका इस्तेमाल विदेशी बैंकों से कर्ज हासिल करने के लिए किया.
- ईडी और सीबीआई की जांच से पता चलता है कि मेहुल चोकसी ने विदेशों में फर्जी कंपनियों और बेनामी संस्थाओं के ज़रिए बड़ी रकम का मनी लॉन्ड्रिंग की. 2022 में ईडी ने लोन धोखाधड़ी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर मेहुल चोकसी, उनकी पत्नी प्रीति चोकसी और अन्य के खिलाफ अपना तीसरा आरोप पत्र दायर किया.
- मेहुल चोकसी पर भारतीय दंड संहिता और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी की साजिश रचने, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
- सीबीआई और ईडी की ओर से वॉन्टेड होने के अलावा मेहुल चोकसी को भारत सरकार ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित किया था.
- पिछले महीने ही बेल्जियम सरकार ने चोकसी की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह इस मामले को बहुत अहमियत दे रही है. इस बारे में बेल्जियम के फ़ेडरल पब्लिक सर्विस (FPS) फ़ॉरेन अफेयर्स में प्रवक्ता और सोशल मीडिया और प्रेस के प्रमुख डेविड जोर्डन ने कहा कि सरकार मामले पर कड़ी नज़र रखे हुए है. इसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है.