Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाNASA Fired Neela Rajendra : NASA से निकलीं Indian Origin Neela Rajendra...

NASA Fired Neela Rajendra : NASA से निकलीं Indian Origin Neela Rajendra Trump Musk के दबाव में DEI Chief हटी


Last Updated:

नासा की DEI चीफ नीला राजेंद्र को हटा दिया गया है. ट्रंप के आदेश और मस्क के विरोध के चलते नासा ने DEI विभाग बंद किया था. राजेंद्र पहले पद बचा पाईं, लेकिन हाल में JPL से निकाला गया.

कौन हैं भारत की बेटी नीला राजेंद्र, जिन्हें NASA ने हटाया, ट्रंप-मस्क बने वजह

नासा ने DEI की चीफ नीला राजेंद्र को हटाया.

हाइलाइट्स

  • नासा ने नीला राजेंद्र को DEI चीफ पद से हटाया
  • ट्रंप और मस्क के विरोध के चलते DEI विभाग बंद हुआ
  • नीला राजेंद्र JPL में DEI अधिकारी थीं

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में डाइवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूजन यानी DEI की चीफ नीला राजेंद्र को हटा दिया गया है. नीला राजेंद्र भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनकी बर्खास्तगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के DEI पहलों के विरोध के बीच हुई. DEI एक ऐसी नीति है जो कार्यस्थलों या संगठनों में विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को शामिल करने, उनके लिए समान अवसर सुनिश्चित करता है. लेकिन ट्रंप और मस्क मानते हैं कि ये पहलें अनुचित प्रथाओं को बढ़ावा देती हैं. ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के बाद नासा ने मार्च में अपनी डाइवर्सिटी डिवीजन को बंद कर दिया, जिसने सभी सरकारी एजेंसियों में DEI कार्यक्रमों पर रोक लगा दी.

इससे पहले 2024 में नासा के करीब 900 DEI कर्मचारियों को निकाल दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेंद्र उस समय अपनी नौकरी बचाने में सफल रहीं. नीला राजेंद्र नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में DEI अधिकारी थीं और कार्यबल में विविधता बढ़ाने के लिए काम कर रही थीं. उन्होंने ‘स्पेस वर्कफोर्स 2030’ जैसी पहल का समर्थन किया, जो महिलाओं और अल्पसंख्यकों की भर्ती पर केंद्रित थी. 2022 में उन्होंने कहा था कि कड़ी समय-सीमा इंक्लूजन यानी समावेशन लक्ष्यों को धीमा कर रही है.

ऐसे बची रही नौकरी
ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बाद उनकी नौकरी बचाने के लिए नासा ने उनके पद का नाम बदल दिया. उनका पद तब ‘हेड ऑफ द ऑफिस ऑफ टीम एक्सीलेंस एंड एंप्लॉय सक्सेस’ कर दिया गया. उनकी नई भूमिका में, लैब स्टाफ को सूचित किया गया कि लैब में वह ‘ब्लैक एक्सीलेंस स्ट्रैटेजिक टीम’ जैसे समूहों की देखरेख करेंगे. हालांकि उनकी जिम्मेदारियां पहले की ही तरह रहीं. बदलाव के बाद राजेंद्र ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल को अपडेट किया. हाल ही में उनकी निरंतर मौजूदगी की खबरों के बाद JPL ने उन्हें हटा दिया. एक आंतरिक ईमेल में बताया गया कि नीला राजेंद्र अब लैब में काम नहीं कर रही हैं.

नीला राजेंद्र कौन हैं?
नीला राजेंद्र ने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से राजनीति विज्ञान और संगीत में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने 2008 में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स (MBA) पूरा किया. पढ़ाई के बाद, नीला ने अलग-अलग संगठनों में संक्षिप्त भूमिकाएं निभाईं, लेकिन इनके बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं. 2021 में, नीला ने नासा में चीफ डायवर्सिटी, इक्विटी, एंड इन्क्लूजन ऑफिसर के रूप में काम शुरू किया.

homeworld

कौन हैं भारत की बेटी नीला राजेंद्र, जिन्हें NASA ने हटाया, ट्रंप-मस्क बने वजह



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments