Last Updated:
Pauri Garhwal News: मामला पौड़ी की कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया.

पुलिस ने बस को सीज कर दिया है.
कोटद्वार. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बाराती बस में सवार होकर विवाह स्थल जा रहे थे. सफर नाचते-गाते कट रहा था कि तभी एक जगह पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. बस चालक ने गाड़ी रोकी और चेकिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. जैसे ही पुलिसकर्मी बस चालक के पास पहुंचे, शराब की तेज दुर्गंध आई. उन्हें समझते देर न लगी कि बस चालक नशे में है. फौरन एल्कोमीटर मंगाया गया और जांच में चालक के शराब पीने की पु्ष्टि हो गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और बस को सीज कर दिया. चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण संबंधी कार्यवाही भी की जा रही है.
पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र का है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में कोटद्वार कोतवाली पुलिस सोमवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया. बस बारातियों से भरी थी. पुलिसकर्मियों को महसूस हुआ कि बस चालक नशे में है. एल्कोमीटर से जांच की गई, तो बस चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर बस को MV एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण संबंधी कार्यवाही को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. बस के सीज होने के बाद बाराती अलग-अलग वाहनों से निकल गए.
अल्मोड़ा बस हादसे में हुई थी 38 लोगों की मौत
गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में पहाड़ों में बस एक्सीडेंट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले साल 4 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट स्थित मरचूला में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं नवंबर महीने में ही अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें GMOU की एक बस रामनगर जाने को तैयार थी कि तभी यात्रियों ने आरोप लगाया कि चालक नशे में है. एक-एककर यात्री बस से उतरने लगे. मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि चालक नहीं बल्कि परिचालक नशे में था. उसका चालान किया गया और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई.