Last Updated:
Plant Auction: बोली लगाने के दौरान अनुमानित उत्पादन के हिसाब से बोली की शुरूआत करते हैं. सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को नीलामी मिलती है. कुल राशि का 50% बोली कर्ता द्वारा तत्काल जमा किया जाता है और 50% राशि आ…और पढ़ें

आम की होगी नीलामी
हाइलाइट्स
- जिले के शासकीय उद्यानों में आम, कटहल, लीची की नीलामी होगी
- 11 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों पर होगी नीलामी
- इच्छुक व्यक्ति नीलामी में ले सकते हैं भाग
जांजगीर-चांपा. अगर आपको भी कम समय में अधिक लाभ कमान है तो ये खबर आपके लिए है, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जांजगीर के अधीनस्थ शासकीय उद्यान रोपणियों के आम, कटहल, लीची फलबहार वर्ष 2024-25 की नीलामी किया जाना है. जो भी व्यक्ति नीलामी में बोली लगाकर इसमें भाग लेना चाहते है, नीलामी के पहले नीलामी की नियम एवं शर्ते तथा आम, कटहल, लीची फल बहार का अवलोकन संबंधित शासकीय उद्यान रोपणियों मे उपस्थित होकर इच्छुक व्यक्ति क्षेत्र मे फलबहार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है.
इन दिनों पर होगी नीलामी
उद्यानिकी सहायक संचालक रंजना मखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांजगीर चांपा जिले के विकासखण्ड पामगढ के शासकीय उद्यान रोपणी मुड़पार में 11 अप्रैल को, विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय उद्यान रोपणी करनौद में 16 अप्रैल को, विकासखंड नवागढ़ के शासकीय उद्यान रोपणी पुटपुरा में 17 अप्रैल को एवं विकासखंड पामगढ़ के शासकीय उद्यान रोपणी अमोरा में 22 अप्रैल को दोपहर 02 बजे से स्थान शासकीय उद्यान रोपणी करनौद विकासखंड बम्हनीडीह को छोड़कर शेष रोपणियों में उद्यान अधीक्षक कार्यालय में रखी है, तथा शासकीय उद्यान रोपणी करनौद वि.ख. बम्हनीडीह का नीलामी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला जांजगीर चांपा में दोपहर 02 बजे रखी गई है.
40 हजार, 40 हजार, 30 हजार, 25 हजार रूपए रखी गई है राशि
नीलामी मुहर बंद निविदा के आधार से की जाएगी, जो व्यक्ति नीलामी में भाग लेना चाहते है, वह नीलामी के पूर्व नीलामी के नियम एवं शर्ते व आम, कटहल, लीची फलबहार का अवलोकन संबंधित विकास खण्ड के शासकीय उद्यान रोपणिओं में आकर अवलोकन कर सकते हैं. फलबहार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जिसका अमानत राशि क्रमशः 40 हजार, 40 हजार, 30 हजार, 25 हजार रूपए रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जांजगीर तथा संबंधित शासकीय उद्यान में संपर्क किया जा सकता है.
पेड़ों पर लगे फलों की ही लग जाती है बोली…
बता दें आम की नीलामी में पेड़ों पर लगे फलों को देखकर अनुमानित पैदावार के हिसाब से होती है, बोली लगाने के दौरान अनुमानित उत्पादन के हिसाब से बोली की शुरूआत करते हैं. सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को नीलामी मिलती है. कुल राशि का 50% बोली कर्ता द्वारा तत्काल जमा किया जाता है और 50% राशि आधे फल तोड़ने के बाद जमा करना होता है. बोली कर्ता फलों को मजदूरों से तुड़वाकर मार्केट में बेचता है और आम का पैदावार अधिक होने से अधिक आमदनी कमाता है.