Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशRampath in Jhansi : लक्ष्मी बाई के शहर में बनेगा राम पथ,...

Rampath in Jhansi : लक्ष्मी बाई के शहर में बनेगा राम पथ, मोह लेगी 41 करोड़ की ये स्कीम


Last Updated:

Rampath in Jhansi :  इसे अयोध्या के राम पथ की तर्ज पर बनाया जाएगा. नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये पथ भगवान श्रीकृष्ण और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित होगा.

X
नगर

नगर निगम कार्यालय

हाइलाइट्स

  • झांसी में 41 करोड़ की लागत से नया राम पथ बनेगा.
  • टेंडर प्रक्रिया में छह फर्मों ने निविदा डाली है.
  • राम पथ अयोध्या के तर्ज पर बनाया जाएगा.

झांसी. यूपी के झांसी में भी अब एक राम पथ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. अयोध्या के तर्ज पर झांसी में राम पथ बनाया जा रहा है. इलाइट चौराहे से पहूज नदी तक 41 करोड़ रुपए से मॉडल सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर निगम की ओर से निकाली गई निविदा में छह फर्मों ने टेंडर डाला है. अब फर्मों के अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर काम का ब्योरा विभागों से मांगा गया है. साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस मार्ग को अयोध्या के रामपथ की तर्ज पर विकसित किया जाना है. ये भगवान श्रीकृष्ण और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित होगा. हर 25 मीटर पर फुटपाथ पर मूर्ति और चित्र नजर आएंगे.

सीएम ग्रिड के तहत काम
मुख्यमंत्री हरित सड़क अधोसंरचना विकास (सीएम ग्रिड) योजना के तहत नगर में पहले चरण में 45.68 करोड़ से तीन सड़कों का निर्माण हो रहा है. इसमें बीकेडी से चित्रा चौराहा, लहरगिर्द से गुरु हरकिशन कॉलेज व शिवपुरी हाईवे तक और महावीरन मंदिर से पंपेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नगरा की पुलिया वाला मार्ग शामिल है. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नगर निगम ने दूसरे चरण में इलाइट चौराहे से नंदनपुरा पहूज नदी तक बनने वाली मॉडल सड़क के लिए निविदा निकाली थी.

मांगी और जानकारी

नगर निगम के मुख्य अभियंता राजवीर सिंह का कहना है कि जिन फर्मों ने निविदा डाली है, उन्होंने अनुभव प्रमाणपत्र भी लगाया है लेकिन कार्य की लंबाई की जानकारी नहीं दी है. ऐसे में विभागों से फर्मों की ओर से कितने किलोमीटर की सड़क, स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ, लैंड स्केपिंग का काम किया गया है, इसका ब्योरा मांगा गया है. प्री-बिड में शर्त होती है कि अगर इस तरह की सूचना फर्म नहीं दें तो विभाग से जानकारी मांग सकते हैं.

homeuttar-pradesh

लक्ष्मी बाई के शहर में बनेगा राम पथ, मोह लेगी 41 करोड़ की ये स्कीम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments