Last Updated:
Vrishchik rashifal: आज आपका दिन मिला जुला रहने की संभावना है. आज आपको यश और सम्मान मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर संतान पक्ष को लेकर दुखी भी रह सकते हैं. ऐसे में कुछ उपाय आज आपको जरूर करने चाहिए.

वृश्चिक राशि
दरभंगा: आज 15 अप्रैल 2025 को वृश्चिक राशि वालों को जहां एक ओर लाभ मिलने और पत्नी से सम्मान मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर आपके शत्रुओं की आज बढ़ोतरी हो सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन मिला जुला रहने की संभावना है.
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं, कि 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह अपव्यय आदि कारक योग बना रहा है . आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर के यह योग 6:30 बजे तक बन रहा है, लेकिन इस समय के बाद चंद्रमा लग्नस्त होने के कारण शौख कारक योग बन रहा है . वहीं बृहस्पति सातवें भाव में होने के कारण पत्नी पक्ष से सम्मान मिलने की संभावना है और आपको लाभ भी हो सकता है. वहीं, शनि चतुर्थ भाव में होने के कारण आपके शत्रुओं में बढ़ोतरी हो सकती है. केतु आय भाव में होने के कारण सामान्य रूप से यश मिलने की भी संभावना है. संतान पक्ष को लेकर आप आज परेशान भी रह सकते हैं.
आज करें यह उपाय
आज मंगलवार होने के कारण वाल्मीकिकृत सुंदरकांड का पाठ और लाल वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा . हनुमत आराधना करें और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना भी श्रेष्ठ कर होगा .
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.