Last Updated:
Dhaniya ki kheti kab aur kaise karen : धनिया की खेती करने के लिए अप्रैल का महीना बेस्ट है. बढ़ते तापमान की वजह से मंडियों में धनिया आनी कम हो जाती है. किसान भाई इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

धनियां
हाइलाइट्स
- अप्रैल में धनिया की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है.
- खेत की गहरी जुताई और गोबर की खाद डालें.
- 35-40 दिन में धनिया की फसल तैयार हो जाएगी.
आजमगढ़. अप्रैल के महीने में गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं और धान की रोपाई तक अगले कुछ महीने खाली पड़े रहते हैं. इन खाली खेतों में किसान कुछ ऐसी फसल लगा सकते हैं, जो कुछ ही दिनों में ही तैयार हो जाती है. ये फसल किसानों को अच्छा मुनाफा दे सकती है. बढ़ते तापमान में किसान अपने खाली पड़े खेतों में हरी धनिया की खेती कर सकते हैं. गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण मंडियों में धनिया की आवक कम हो जाती है. ऐसे में अगर आप इन दिनों हरी धनिया उगाते हैं तो उसे मार्केट में बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
ऐसे करें खेत तैयार
आजमगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत डॉ. विजय बताते हैं कि धनिया की खेती करने के लिए अप्रैल का महीना सबसे अच्छा है. खेत की गहरी जुताई कर खरपतवारों को उसमें ही नष्ट होने दें. इसके बाद उसमें सड़ी हुई गोबर की खाद डालकर सिंचाई कर खेत को तैयार कर लें. अब उसमें धनिया की फसल लगाई जाए तो बंपर पैदावार होगी. धनिया की बुवाई के लिए खेत को सही तरह से तैयार करना जरूरी है. इसके लिए खेत की जुताई के बाद उसमें डीएपी और पोटाश भी डाल सकते हैं. फिर रोटावेटर से खेत को अच्छी तरह से जोतकर मिट्टी को भुरभुरा बना लें. इसके बाद खेत में सड़ी हुई गोबर या वर्मी कंपोस्ट की खाद मिलकर जमीन को समतल बनाकर उसमें धनिया के बुवाई की जा सकती है.
कीटों से ऐसे करें बचाव
फसल को मिट्टी में मौजूद कीटों से बचने के लिए क्लोरोपीरीफोस नामक दवा का छिड़काव कर सकते हैं. धनिया की फसल 35 से 40 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाती है. अब इसे बाजार में अच्छी कीमत पर बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है. सही देखरेख की जाए तो 1 हेक्टेयर में 8 से 10 क्विंटल धनिया आसानी से तैयार की जा सकती है.