Last Updated:
Aligarh Saas Damad Love Story : अलीगढ़ से 10 दिन पहले फरार हुए दामाद संग फरार हुई सास ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया. अनीता उर्फ सपना ने अपने पति के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए. अनीता ने कहा कि …और पढ़ें

अलीगढ़ से दामाद संग फरार सास अनीता उर्फ सपना ने अपने पति के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए.
हाइलाइट्स
- सास और दामाद को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया.
- अनीता ने पति पर मारपीट और शराब पीने का आरोप लगाया.
- अनीता ने कहा, अब राहुल के साथ ही रहूंगी.
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ से 10 दिन पहले फरार हुए दामाद और सास को पुलिस ने बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया है. सास ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दामाद के साथ भागने की असल वजह का खुलासा किया. अनीता उर्फ सपना ने अपने पति के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए. अनीता ने कहा ‘मैं राहुल के साथ जाना चाहती हूं. पति मारपीट करता था. खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था.’
अनीता ने कहा, ‘मैंने अभी राहुल से शादी नहीं की है. ऐसे ही चली गई थी. बिहार में नेपाल बॉर्डर गई थी. परिवार के लोग साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी और जेवर ले जाने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. मैं पैरों में पायल और गले में मंगलसूत्र पहनकर गई थी. 1500 रुपये के लिए मेरे पति ने जबर्दस्त मारपीट की. सुबह से लेकर शाम तक जितेंद्र शराब पीते हैं. छह-छह माह तक घर में बैठे रहते हैं. कुछ कमाते-धमाते नहीं है. अभी तक वो आदमी एक मकान बनाकर नहीं दे पाया है. वो अपनी जिंदगी में क्या कर सकता है. 1500 रुपये देता है तो उसका भी हिसाब लेता है. पूछता है कि पैसे कहां गए, कहां खर्च कर दिए.’
‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’
अपना पक्ष रखने के दौरान अनीता रोने लगी. आंसू पोछते हुए बोली – ‘पति कहता था कि दामाद से बात करती है. मेरे से बात नहीं करती. जब उन्होंने मुझ पर आरोप गंदा लगाया तो धमाका ये ऐसे नहीं हुआ. पति बोलता था कि तुम दामाद के साथ भाग जाओ. मैंने कहा कि मैं दामाद से बात नहीं करूंगी, फिर मुझे रोज दामाद के साथ भागने के लिए कहने लगे. गंदी-गंदी गालियां दीं. तंग आकर मैंने यह कदम उठाया है. अब जो मेरी जिंदगी में आ गया है, मैं उसी के साथ रहूंगी. मेरा पीछा छोड़ दो.’
अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’
अनीता ने आगे कहा, ‘मैं राहुल के साथ रहूंगी. पति अपने बच्चों के साथ रहे. जब हमें पता चला कि अलीगढ़ की पुलिस पीछा कर रही है तो वापस लौट आए. पुलिस से बचकर कहां जाते, इसलिए लौट आए. घर से सिर्फ मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई थी. इसके अलावा कुछ भी लेकर नहीं गई थी. तलाक हो या ना हो अब तो मैं राहुल के साथ ही रहूंगी.’