Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटआईपीएल की सबसे शर्मनाक हार के लिए अजिंक्य रहाणे भी जिम्मेदार, दिग्गज...

आईपीएल की सबसे शर्मनाक हार के लिए अजिंक्य रहाणे भी जिम्मेदार, दिग्गज ने कहा- सेल्फिश होकर खेलते तो दाग ना लगता


Last Updated:

IPL 2025 KKR vs PBKS: अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी में पतझड़ आ गया. पंजाब किंग्स ने उसे 95 रन पर समेट दिया.

KKR की शर्मनाक हार के लिए रहाणे जिम्मेदार, दिग्गज ने कहा- सेल्फिश होना पड़ेगा

हाइलाइट्स

  • कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम 95 रन बनाकर ढेर हुई.
  • पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाकर भी 16 रन से जीता मुकाबला.
  • कप्तान रहाणे का डीआरएस ना लेना केकेआर को महंगा पड़ा.

नई दिल्ली. एक साल पहले चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर आईपीएल की सबसे शर्मनाक हार झेलने का दाग लग गया है. पंजाब किंग्स ने (PBKS) केकेआर को 95 रन पर ढेर कर भरोसे की नई मिसाल कायम कर दी है. पंजाब किंग्स आईपीएल की पहली टीम बन गई है जिसने 115 से छोटे स्कोर का सफल बचाव किया है. दूसरी ओर, केकेआर ऐसी पहली टीम बन गई है जो 115 रन से छोटा स्कोर भी हासिल नहीं कर सकी. केकेआर की इस हार में मोहम्मद कैफ को अजिंक्य रहाणे का ब्लंडर भी दिखाई देता है.

आईपीएल 2025 में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स का मुल्लांपुर में मुकाबला हुआ. मेजबान पंजाब किंग्स इस मैच में में सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई. अब केकेआर को जीत के लिए 112 रन चाहिए थे. लेकिन यह मामूली सा लक्ष्य कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पहाड़काय साबित हुआ. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर की टीम महज 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई टीम 115 रन से छोटा टारगेट भी अचीव नहीं कर सकी.

ऐसा नहीं है कि केकेआर की टीम शुरू से ही भरभरा गई. एक समय उसने 7.3 ओवर में 2 विकेट पर 62 रन बना लिए थे. तब जीत 50 रन दूर थी और विकेट बाकी थे आठ. ओवर भी 12 से ज्यादा बचे थे. जीत तो अब प्लेट पर सजी दिख रही थी बस उसे अपने नाम करना बाकी था. तभी अजिंक्य रहाणे, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्वीप करते हुए स्टंप के सामने पकड़े गए. अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील स्वीकार कर ली और उंगली आसमान की ओर उठा दी. रहाणे भी मुंह लटकाए पैवेलियन की ओर निकल पड़े. इस पर नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े अंगकृष रघुवंशी ने अपने कप्तान को आवाज लगाई. उन्हें डीआरएस लेने को कहा. ‘टीममैन’ की मूरत माने जाने वाले रहाणे ने ऐसा नहीं किया. शायद उन्हें यकीन था कि वे आउट ही हैं. लेकिन टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर था. यानी यह संभव था कि अगर रहाणे डीआरएस लेते तो टीवी अंपायर उन्हें नॉटआउट करार देते. मगर अब इन बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता.

अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी में पतझड़ आ गया. उसके बाकी सारे बैटर आयाराम गयाराम साबित हुए और पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई. इस मौके पर मोहम्मद कैफ ने कहा, रहाणे का आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा. इसमें कोई शक नहीं कि टीममैन होने के नाते उन्होंने सोचा होगा कि डीआरएस खराब करना सही नहीं रहेगा. उन्होंने सोचा होगा कि इसका इस्तेमाल बाद में आने वाला कोई बैटर कर लेगा. लेकिन यह सोच गलत है. आप टीम के प्रमुख बल्लेबाज हो. आपको थोड़ा स्वार्थी होना होगा. आपको अपने विकेट की कीमत लगानी होगी. मुझे लगता है कि रहाणे ने डीआरएस लेकर गलत किया.’

homecricket

KKR की शर्मनाक हार के लिए रहाणे जिम्मेदार, दिग्गज ने कहा- सेल्फिश होना पड़ेगा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments