Last Updated:
Rohit Sharma आईपीएल में अंपायर बल्ले की साइज चेक कर रहे हैं. रोहित शर्मा का बल्ला बड़ा निकला, लेकिन उन्होंने खुद साइज चेकर से इसे सही साबित किया. अंपायर ने फिर कुछ नहीं कहा.

अंपायर ने रोककर रोहित शर्मा का बल्ला किया चेक
हाइलाइट्स
- आईपीएल में अंपायर बल्ले की साइज चेक कर रहे हैं.
- रोहित शर्मा ने खुद साइज चेकर से बल्ला सही साबित किया.
- अंपायर ने रोहित का बल्ला चेक कर बदलने की बात की.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त एक नए नियम की चर्चा जोरों पर है. टूर्नामेंट के दौरान अंपायर खिलाड़ियों के बल्ले की जांच कर रहे हैं. बल्ले से साइज को लेकर चल रही जांच से कोई भी बल्लेबाज नहीं बच सकता. कोलकाता नाइट राइडर्स के एनरिक नॉर्किया और सुनील नरेन के बल्ले का आगाज बड़ा होने पर अंपायर ने इसे बदलवाया. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चेक करने के बाद अंपायर ने जब ऐसा ही उनके साथ करना चाहा को जो हुआ उसे देख सभी हैरान थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरने जा रहे थे. आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अंपायर इस दिग्गज का बल्ला लेकर इसे चेक करने लगे. जब अंपायर ने चेक किया को साइज लेने वाले इक्यूपमेंट ने इसे बड़ा बताया. साइज चेकर को जैसे ही बल्ले से गुजारा गया तो वो अटक गया और अंपायर इसे बदलने की बात करने लगे.
Umpire checking Rohit Sharma’s bat before he going to bat during MIvsDC match.🏏 pic.twitter.com/g89J51p93A
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 15, 2025