Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटऋषभ पंत ने मंगाया दस्तानों के लिए एक्स्ट्रा कवर, लौट रहा रफ्तार...

ऋषभ पंत ने मंगाया दस्तानों के लिए एक्स्ट्रा कवर, लौट रहा रफ्तार का सौदागर


Last Updated:

पिछले साल सनसनीखेज गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव इस सीजन में वापसी को तैयार है. चोट की वजह से लगभग पूरे साल मैदान से दूर रह कर रिहैब कराने वाले मयंक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को ज्वाइन कर लिया है और शनिवार को …और पढ़ें

ऋषभ पंत ने मंगाया दस्तानों के लिए एक्स्ट्रा कवर, लौट रहा रफ्तार का सौदागर

तेज गेंदबाज मयंक यादव की आईपीएल में वापसी, LSG के लिए खेलेंगे मैच

हाइलाइट्स

  • मयंक यादव ने LSG टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन किया.
  • मयंक यादव शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल सकते हैं.
  • मयंक की वापसी से LSG की गेंदबाजी मजबूत होगी.

नई दिल्ली. एक ऐसी खबर जिसका इंतजार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत कर रहे थे, उसको नेट्स पर देखने के लिए कोच जस्टिन लैंगर बेचैन थे, फैंस उसको रन अप भागते देखने के लिए उत्सुक थे. वो अब मैदान पर लौट रहा है और वो भी पूरी तैयारी के साथ.

LSG के लिए अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि मयंक यादव ने लखनऊ टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर लिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मयंक यादव आगामी शनिवार के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.आपको याद होगा पिछले सीजन में मयंक यादव ने 156.7 km/h की रप्तार से गेंद फेंक कर सबको चौंका दिया था.

लखनऊ एक्सप्रेस पटरी पर लौटने को तैयार  

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL 2025 का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG ने अभी तक खेले 7 मैचों में चार जीत दर्ज की हैं. तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर के अलावा लखनऊ के लिए कोई अन्य गेंदबाज अधिक प्रभावी साबित नहीं हुआ है. इस बीचलखनऊ सुपर जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मयंक यादव का होटल में स्वागत किया गया. उन्होंने होटल स्टाफ के सदस्यों को ऑटोग्राफ भी दिया. याद दिला दें कि 22 वर्षीय मयंक कमर की चोट से जूझते रहे हैं और अक्टूबर 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं. इसी चोट के कारण उन्हें पूरा डोमेस्टिक सीजन मिस करना पड़ा, वो तभी से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिकवर कर रहे थे.

कोच की रणनीति का अहम हिस्सा है मयंक

मयंक की वापसी का कोई सबसे ज्यादा इंतजार कर रहा था तो वो थे टीम के कोच लैंगर.  कुछ दिन पहले ही LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बताया था कि मयंक यादव 90-95 प्रतिशत फिट हो गए हैं और बहुत जल्द लखनऊ टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे. अब मयंक के LSG टीम के कैम्प को जॉइन करने से टीम के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी.मयंक यादव ने IPL2024 में सिर्फ चार मैच खेले थे, जहां उन्होंने अपनी घातक स्पीड से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. उन्हें चार में से 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. अभी शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और आवेश खान लखनऊ टीम में तेज गेंदबाजी का भार संभाल रहे हैं और ऐसे में मयंक का टीम के साथ जुड़ना लखनऊ की गेंदबाजी को और मजबूत करेगा . मयंक के पास रफ्तार के साथ साथ हाई आर्म एक्शन की वजह से उछाल भी है जिसकी वजह से वो बल्लेबाजों के लिए हमेशा कड़े सवाल पूछते है.

homecricket

ऋषभ पंत ने मंगाया दस्तानों के लिए एक्स्ट्रा कवर, लौट रहा रफ्तार का सौदागर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments