Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडएमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर: एमबीबीएस के लिए छात्रों की पहली पसंद.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर: एमबीबीएस के लिए छात्रों की पहली पसंद.


जमशेदपुर. डॉक्टर बनने का सपना हर युवा का होता है, और मेडिकल की पढ़ाई के लिए एमबीबीएस सबसे लोकप्रिय कोर्स है. जमशेदपुर का महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यह कॉलेज झारखंड में दूसरे स्थान पर है और पढ़ाई के साथ-साथ सुविधाओं के मामले में भी बेहतरीन है.

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रोफेसर दिबाकर हांसदा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को NEET परीक्षा में कम से कम 625 से 650 अंक लाने होंगे (कुल 720 में). तभी उन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल सकेगा.

एमबीबीएस कोर्स की संरचना
कॉलेज में कुल 15 से अधिक विभाग हैं. 4 वर्षों में एमबीबीएस को इस प्रकार पढ़ाया जाता है…

पहला वर्ष: Anatomy, Physiology और Biochemistry

दूसरा वर्ष: Pathology, Microbiology और Pharmacology

तीसरा वर्ष (भाग-1): ENT, Eye, FMT और PSM

तीसरा वर्ष (भाग-2): Medicine, Surgery, Orthopaedics, Paediatrics और Gynaecology

चार वर्षों की इस पढ़ाई के बाद छात्र एक कुशल डॉक्टर बनकर निकलते हैं, जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी नाम रोशन कर रहे हैं.

कॉलेज की सुविधाएं
कॉलेज में छात्रों को एक बेहतर शिक्षण वातावरण मिलता है, जिसमें शामिल हैं:

  1. 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा
  2. फुली एयर कंडीशंड स्टडी रूम
  3. उत्तम हॉस्टल और मेस व्यवस्था
  4. अनुभवी और योग्य प्रोफेसरों की टीम

खास बात यह है कि लड़कियों के लिए ट्यूशन फीस माफ है. उन्हें चार साल में सिर्फ 28,500 रुपए खर्च करने होते हैं. वहीं लड़कों के लिए कुल फीस 55,500 रुपए होती है. यहां से पढ़ चुके छात्र आज देश-विदेश में HOD, डायरेक्टर और सीनियर डॉक्टर जैसे पदों पर कार्यरत हैं. एमजीएम कॉलेज युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो डॉक्टर बनने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments