Last Updated:
CIA की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि UFO क्रैश के बाद 5 एलियनों ने 23 सैनिकों को पत्थर में बदल दिया. घटना साइबेरिया में हुई थी और सैनिकों के अवशेष सीक्रेट लैब में भेजे गए थे.

सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)
हाइलाइट्स
- CIA रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा- एलियंस ने 23 सैनिकों को पत्थर में बदला.
- डॉजियर के अनुसार यह घटना साइबेरिया में हुई, 5 एलियंस ने हमला किया.
- कथित रूप से मारे गए सैनिकों के अवशेष सीक्रेट लैब में भेजे गए.
नई दिल्ली: अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो किसी साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं लगता. एक गोपनीय फाइल के मुताबिक, रूस में एक UFO क्रैश के बाद 5 एलियन बाहर निकले और 23 सोवियत सैनिकों को ‘पत्थर’ में तब्दील कर दिया. CIA के पास मौजूद यह रिपोर्ट 250 पन्नों की है. यह रिपोर्ट सोवियत यूनियन के पतन के बाद अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के हाथ लगी थी. इसमें दावा किया गया है कि साइबेरिया में एक सैन्य यूनिट के ऊपर एक अजीब सी उड़नतश्तरी मंडरा रही थी, जिसे सैनिकों ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद जो हुआ, वह इंसानी समझ से परे है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि UFO से पांच एलियन निकले, और सैनिकों के करीब आते ही वो एक ‘गोलाकार ऊर्जा गोले’ में बदल गए. अचानक एक तेज़ एनर्जी विस्फोट हुआ और 23 सैनिक वहीं पत्थर में तब्दील हो गए.
एलियंस के हमले में सिर्फ दो सैनिक बचे!
CIA दस्तावेज में इस घटना को ‘खून जमा देने वाला बदला’ बताया गया है. एलियन की तकनीक और हथियारों को लेकर अमेरिका अब तक जितना जानता था, ये घटना उससे कहीं ज्यादा डरावनी हकीकत साबित हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ दो सैनिक इस घटना से बच पाए. उन्होंने बताया कि कैसे एलियन मलबे से निकले और सैनिकों के करीब आते ही ‘एक विशालकाय ऊर्जा गोले’ में बदल गए. इसके बाद सीधा विस्फोट और सब खत्म.
इन पत्थर बन चुके सैनिकों के अवशेषों को मॉस्को के पास एक सीक्रेट रिसर्च लैब में ले जाया गया. साथ ही UFO के टुकड़ों को भी वहीं भेजा गया. इस सनसनीखेज घटना को सबसे पहले 27 मार्च 1993 को यूक्रेन के एक अखबार ‘Holos Ukrayiny’ ने प्रकाशित किया था. बाद में कनाडाई मीडिया ने दावा किया कि यह हादसा 1989 या 1990 में हुआ था.
CIA फाइल की हेडलाइन थी: ‘Paper reports alleged evidence on mishap involving UFO’. ‘AI or Evil’ पॉडकास्ट के होस्ट जोश हूपर ने भी इस रिपोर्ट पर हाल ही में चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘अगर ये सच है, तो हमारे सामने ब्रह्मांड का सबसे डरावना चेहरा है.’