Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGकॉलेज में था फेयरवेल फंक्शन, छात्राओं ने साड़ी पहनकर किया गजब डांस,...

कॉलेज में था फेयरवेल फंक्शन, छात्राओं ने साड़ी पहनकर किया गजब डांस, सोशल मीडिया पर छिड़ी सही-गलत की बहस!


Last Updated:

ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी का है. बीते 3 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर छात्र-छात्राएं जमा थे, टीचर्स भी मौजूद थे.

कॉलेज में था फेयरवेल फंक्शन, छात्राओं ने साड़ी पहनकर किया गजब डांस!

छात्राओं ने कॉलेज में साड़ी पहनकर डांस किया. (फोटो: Twitter/@indian_armada)

कॉलेज में जब नए बैच के स्टूडेंट्स आते हैं तो उनके लिए फ्रेशर फंक्शन होता है और जब आखिरी बैच के स्टूडेंट विदा लेते हैं तो उनके लिए फेयरवेल फंक्शन होता है. इस मौके पर दूसरे बैच के स्टूडेंट अलग-अलग प्रकार की परफॉर्मेंस देकर फंक्शन को मुकम्मल करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में नोएडा के एक कॉलेज में भी फेयरवेल फंक्शन हुआ, जिसमें छात्राओं ने साड़ी पहनकर स्टेज पर डांस किया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी गजब की थी कि लोग देखते रह गए, पर बहुत से लोगों को ये परफॉर्मेंस आपत्तिजनक लगी. इस वजह से लोगों ने कमेंट सेक्शन में सही-गलती की बहस शुरू कर दी.

ट्विटर अकाउंट @indian_armada पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी का है. बीते 3 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर छात्र-छात्राएं जमा थे, टीचर्स भी मौजूद थे. तभी स्टेज पर कुछ छात्राओं ने डांस परफॉर्मेंस दिया. इस परफॉर्मेंस में लड़कियां साड़ी पहने नजर आ रही हैं.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments