Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटकौन हैं आयुष म्हात्रे, जिन्हें दादा ने बनाया क्रिकेटर, रोजाना 80 किलोमीटर...

कौन हैं आयुष म्हात्रे, जिन्हें दादा ने बनाया क्रिकेटर, रोजाना 80 किलोमीटर दूर ट्रेवल कर जाते थे क्रिकेट अकादमी


Last Updated:

सत्रह साल के आयुष म्हात्रे को पहली बार आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला है. इस युवा ऑलराउंडर को चेन्नई सुपरिंग्स ने अपने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है. ऋतुराज कोहनी में चोट की वजह से आईपीएल स…और पढ़ें

कौन हैं आयुष म्हात्रे, दादा ने बनाया क्रिकेटर, गायकवाड़ को किया रिप्लेस

आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके ने टीम में शामिल किया है.

हाइलाइट्स

  • युवा ओपनर आयुष म्हात्रे की उम्र 17 साल है
  • आयुष ओपनर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं
  • आयुष को ऋतुराज की जगह सीएसके ने टीम में शामिल किया है

नई दिल्ली. आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल कर लिया है. चलते आईपीएल में गायकवाड़ चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. गायकवाड़ को पिछले महीने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में कोहनी में चोट लग गई थी जिसके बाद वह आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए. गायकवाड़ की जगह 17 साल के आयुष को सीएसके ने साइन कर लिया है. वह सीएसके के अगले मुकाबलों के लिए टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. आयुष की जर्नी संघर्षों से भरी रही है.वह घर से रोजाना 80 किलोमीटर की दूरी तय कर क्रिकेट अकादमी पहुंचते थे.जहां उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी सीखी है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष (Ayush Mhatre) म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. उन्होंने 9 फर्स्ट-क्लास मैचों के साथ-साथ सात लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.आयुष को सीएसके ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है. म्हात्रे ने हाल ही में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में ओपनिंग किया है और इस सीजन की शुरुआत में सीएसके के साथ ट्रायल्स भी दिए थे. उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं.

भारत कब करेगा बांग्लादेश का दौरा, बीसीसीआई ने शेड्यूल का किया ऐलान, पहली बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

आयुष म्हात्रे ओपनर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं
लिस्ट ए क्रिकेट में आयुष म्हात्रे ने सात मैचों में 65.42 की शानदार औसत से 458 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. दिसंबर 2024 में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में म्हात्रे ने 117 गेंदों पर 181 रन बनाए. फर्स्ट-क्लास मैच में 150 प्लस रन बनाने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं.उन्होंने अपने पूर्व साथी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा था.

आयुष म्हात्रे को क्रिकेटर बनाने में दादा का अहम रोल रहा
आयुष म्हात्रे उस मुंबई टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले साल ईरानी ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की विजेता टीम में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की. जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ 78 रन बनाए थे. ओपनर आयुष म्हात्रे का जन्म जुलाई 2007 में हुआ था. यह उदीयमान बल्लेबाज मुंबई के बाहरी इलाके विरार से आता है. आयुष के दादा लक्ष्मीकांत नाइक ने उन्हें क्रिकेटर बनने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सुनिश्चित किया कि आयुष हर दिन समय पर उठे और उसे क्रिकेट कोचिंग और स्कूल ले जाते थे.आयुष ने पहली बार दिसंबर 2023 में मुंबई के लिए अंडर-23 स्तर पर प्रतिनिधित्व किया. दस महीनों के भीतर उन्होंने सीनियर स्टेट टीम के लिए डेब्यू किया. म्हात्रे अंडर19 वर्ल्ड कप और एशिया कप में अपना जलवा दिखा चुके हैं.

homecricket

कौन हैं आयुष म्हात्रे, दादा ने बनाया क्रिकेटर, गायकवाड़ को किया रिप्लेस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments