Last Updated:
Palamu News: पलामू जिले के किसानों को अब खाद और दवा छिड़काव में राहत मिलेगी. जिला कृषि विभाग ने खरीफ सीजन से पहले हर प्रखंड में ड्रोन सुविधा देने की घोषणा की है. इससे खेती में आधुनिकता आएगी और ड्रोन ऑपरेटरों को…और पढ़ें

जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार
हाइलाइट्स
- पलामू जिले के किसानों को ड्रोन सुविधा मिलेगी.
- खरीफ सीजन से पहले सभी प्रखंडों में ड्रोन उपलब्ध होंगे.
- ड्रोन ऑपरेटर को भी रोजगार मिलेगा.
पलामू. पलामू जिले के किसान अब आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. इसके लिए वे हर तरह की आधुनिक तकनीक के साथ आधुनिक प्रभेदों का चयन कर कृषि कार्य कर रहे हैं. किसानों को सरकार द्वारा भी कई योजनाओं के माध्यम से खेती करने में लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में पलामू जिला कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है.
अब किसानों को खाद और दवा छिड़काव में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा. हर प्रखंड में ड्रोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बैठक में हुई मांग, विभाग ने लिया फैसला
हाल ही में एफपीओ सचिव, अध्यक्ष और पैक्स अध्यक्ष के साथ जिला कृषि पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में आगामी खरीफ सीजन को लेकर किसानों के लिए बीज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई. बैठक में किसानों ने कृषि यंत्रीकरण को लेकर ड्रोन की मांग की. इस मांग को देखते हुए विभाग ने फैसला लिया कि खरीफ सीजन से पहले सभी प्रखंडों में ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा.
खाद छिड़काव में होती है दिक्कत
जिला कृषि पदाधिकारी ने लोकल18 को बताया कि पलामू जिले के किसानों को आधुनिक खेती के लिए सरकार कई स्तर पर योजनाओं से लाभ दे रही है. खाद के लिए नैनो डीएपी और नैनो यूरिया आईएनएम और आईपीएम द्वारा सब्सिडी रेट पर उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन लिक्विड रूप में होने के कारण किसान इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए जिले के सभी प्रखंडों में ड्रोन की व्यवस्था की जा रही है. ताकि किसान आसानी से इन खादों का प्रयोग कर सकें.
इफको द्वारा मिलेगा ड्रोन और ऑपरेटर को रोजगार
इफको एक खाद और यूरिया बनाने वाली कंपनी है. यह नैनो यूरिया और नैनो खाद को प्रमोट करने के लिए ड्रोन इंटरप्रेन्योर उपलब्ध कराती है. फिलहाल जिले में केवल एक इंटरप्रेन्योर है. इससे सभी क्षेत्रों में छिड़काव कार्य में समस्या आती है. अब प्रखंड स्तर पर ड्रोन और एक ऑपरेटर उपलब्ध कराया जाएगा. इससे किसानों को सहूलियत तो मिलेगी ही, ऑपरेटर को भी रोजगार मिलेगा. ऑपरेटर इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकेगा. इसको लेकर इफको मैनेजर से बातचीत हो चुकी है. उम्मीद है कि खरीफ सीजन से पहले जिले के सभी प्रखंडों को ड्रोन मिल सकेंगे.