Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडगर्मी में गुमला हुआ Cool! शॉपिंग और मस्ती के लिए आ गया...

गर्मी में गुमला हुआ Cool! शॉपिंग और मस्ती के लिए आ गया मेगा ट्रेड फेयर, जानें क्या है खास


गुमला. गर्मी का मौसम आ गया है ,लेकिन राज्य के विभिन्न जगहों में हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना बन गया है .दिन को भले ही गर्मी लग रही है लेकिन शाम होते ही थोड़ी ठंडक महसूस हो रहा है.जिसके कारण मौसम सुहावना हो गई है.ऐसे में आप झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं ,और इस सुहावन मौसम में घूमने के साथ-साथ खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो बता दें गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित प्रसाद एक्स रे मैदान में मेगा ट्रेड फेयर न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो शिल्प व्यापार मेला आ गया है.इस मेगा ट्रेड फेयर में देश के 10 अलग-अलग राज्यों से आए दुकानदारों द्वारा लगभग 70 स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें ज्यादातर आइटम ऐसे हैं, जो आपने यहां नहीं देखे होंगें.

मेला के आयोजक सुरेंद्र प्रसाद ने लोकल 18 को बताया कि यह मेगा ट्रेड फेयर जो न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला 2014 ई से आपके शहर गुमला में लेकर आ रहे हैं.हमलोगों  का मुख्य उद्देश्य है कि देश के स्वदेशी आइटम व खादी को बढ़ावा देना. इस मेला में बच्चों के मनोरंजन से लेकर घरेलू उपयोग के सामान,खाने पीने व सजावटी के एक से बढ़कर एक सामान लेकर आए हैं. हमारा उद्देश्य है कि देश के हर कोने कोने में घूम-घूम कर लोगों को मनोरंजन कराएं और जो सामान उस जगह में नहीं मिलते हैं.

वो उपलब्ध कराएं. जो सामान आपके शहर में नहीं मिलती है. वह आपको हमारे मेले में उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं. इस मेले में देश के 10 राज्यों जैसे बिहार ,बंगाल, केरल, यूपी ,दिल्ली, कानपुर ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेरठ आदि जगह के दुकानदार अपने जगह के स्पेशल उत्पाद लेकर आए हैं. इस मेले में आपको एक से बढ़कर एक स्पेशल आइटम देखने के लिए मिलेंगे जो आकर्षक हैं और क्वालिटी भी बेस्ट है. एक बार इस मेले में आकर जरूर देखें और इस मेले का आनंद उठाएं और अपनी मनपसंद चीज घर ले जाएं.

मेले में आपको घरेलू यूज के सामान से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट तक सभी एक जगह मिल जाएंगे. यहां हेल्थ प्रोडक्ट, बॉडी मसाजर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मुंबई का फेमस टैटू आर्टिस्ट, राजस्थानी अचार, बनारसी सूट, ड्रेस मैटेरियल, भागलपुरी सिल्क सूट, कोलकाता हैंडलूम के कपड़े, मेरठ की कॉटन शर्ट, खादी के कपड़े, ब्रांडेड पैंट-शर्ट, चंदन फेस पाउडर, फैंसी चूड़ियां, फिरोजाबादी फाइबर क्रोकरी, छोटा तंदूरी गैस जाली, बॉम्बे फैंसी इयरिंग जूस मशीन, किचन केयर, महिलाओं की कॉस्मेटिकस, पानीपत का पर्दा बच्चों के लिए रंग-बिरंगे खिलौने, खादी ग्रामोद्योग की दवाइयां, मुंबई कुर्ती टॉप, लेडीज फैंसी चप्पल, लेडीज पर्स, राजस्थानी एवं जयपुरी कुर्ती,आदि उपलब्ध है. वहीं, बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने व झूलने की भी व्यवस्था की गई है, एवं खाने पीने के लिए भी आपको यहां पर एक से बढ़कर स्टॉल मिल जाएंगे. यह मेगा ट्रेड फेयर आपके शहर गुमला में 10 मई तक रहेगा. जो रोजाना सुबह 11:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक आपके लिए खुला रहेगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments