Last Updated:
दुनिया में लोग अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. स्पेन से एक ऐसी ही महिला की कहानी आई है, जो सिर्फ मुफ्त के पैसों के लिए 16 साल से गूंगी बनी हुई थी.

16 साल से गूंगी बनी हुई थी महिला.
अगर आप अपने आसपास नज़र दौड़ाएंगे, तो बहुत कुछ अजीबोगरीब मिल जाएगा. कुछ तो ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें सुनकर इंसान थोड़ी देर तो सकते में चला जाता है. लोगों ने आजकल ऐसे-ऐसे जुगाड़ ढूंढ निकाले हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. ऐसा ही एक मामला इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसमें एक महिला ने सरकार से लेकर अपनी कंपनी तक को गजब का बेवकूफ बनाया.
दुनिया में लोग अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. स्पेन से एक ऐसी ही महिला की कहानी आई है, जो सिर्फ मुफ्त के पैसों के लिए 16 साल से गूंगी बनी हुई थी. दिलचस्प ये रहा कि उसके इस नाटक पर किसी को शक भी नहीं हुआ और उसने इतने दिनों में अच्छे खासे पैसे कमा लिए. चलिए जानते हैं कैसे दुनिया के सामने आया उसका ये राज़.
16 साल तक बनाए रखा सबको बेवकूफ
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन की रहने वाली एक महिला ने अपनी ज़िंदगी के 16 साल गूंगी बनकर काट दिए. वो एंडॉलुसिया नाम की जगह पर एक सुपरमार्केट में काम करती थी. इसी बीच वहां पर एक ग्राहक ने हमला किया, जिससे उसे सदमा लग गया. डॉक्टरों ने उसे पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार बताया, जिसकी वजह से उसकी आवाज़ चली गई. इस केस के बाद ही उसे सोशल सिक्योरिटी की तरफ से स्थाई तौर पर डिसएबिलिटी पेंशन मिलने लगी. चूंकि ये वर्क प्लेस पर हुई घटना थी, ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी ने भी उसे मुआवज़ा दिया. ये सब 16 साल तक यूं ही चलता रहा.
जासूस ने खोल दिया राज़
10 साल से ज्यादा बीतने के बाद जब इंश्योरेंस कंपनी एक बार फिर रिव्यू के लिए पहुंची, तो उन्हें इस मामले में कुछ गड़बड़ लगी. कंपनी ने एक जासूस महिला के पीछे छोड़ दिया लेकिन महिला को इसका बिल्कुल अंदाज़ा नहीं हुआ. प्राइवेट डिटेक्टिव ने बताया कि वो सामान्य तौर पर बोल सकती है लेकिन पेंशन के चक्कर में न बोलने की एक्टिंग कर रही है. एक छोटी सी रिकॉर्डिंग के ज़रिये कंपनी ने महिला पर फ्रॉड का केस किया और महिला की पेंशन बंद हो गई. इसके अलावा उस पर जुर्माना भी लगाया गया.