Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तराखंडघर के बाहर लगा ली ये नेम प्लेट तो हर कोई पूछेगा,...

घर के बाहर लगा ली ये नेम प्लेट तो हर कोई पूछेगा, ‘कहां से बनवाई?’ खास आर्टिस्ट ऐपण से करती हैं तैयार


Last Updated:

Bageshwar Aipan Artist: अपने घर के दरवाजे पर खास नेम प्लेट लगवाना चाहते हैं तो बागेश्वर की इस आर्टिस्ट से संपर्क कर सकते हैं. ये ऐपण से बहुत ही सुंदर नेम प्लेट तैयार करती हैं और पूरे इंडिया में डिलीवरी करती हैं…और पढ़ें

X
ऐपण

ऐपण डिजाइन की नेम प्लेट 

हाइलाइट्स

  • अर्चना भंडारी ऐपण नेम प्लेट बनाती हैं.
  • नेम प्लेट की कीमत 1000 से 3000 रुपये तक है.
  • ऑर्डर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिए जा सकते हैं.

बागेश्वर: उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कलाएं न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं, बल्कि अब ये आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर घरों की सजावट का हिस्सा भी बन रही हैं. ऐसी ही एक अद्भुत लोक कला, ऐपण है जो कभी त्योहारों और धार्मिक अवसरों तक सीमित थी, लेकिन आज इसे नेम प्लेट, वॉल डेकोर और अन्य सजावटी वस्तुओं में बड़े चाव से इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और ये आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड भी है.

इनसे बनवाएं कुछ पारंपरिक
अगर आप भी उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़ाव रखते हैं और अपने घर या ऑफिस के लिए कुछ पारंपरिक और यूनिक बनवाना चाहते हैं तो बागेश्वर की अर्चना भंडारी परिहार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. अर्चना, जोकि बागेश्वर जिले के नरग्वाड़ी गांव की रहने वाली हैं, ऐपण कला की कुशल कलाकार हैं और उन्होंने इसे एक पेशेवर रूप दिया है. अर्चना की बनाई गई ऐपण डिजाइन वाली नेम प्लेट इन दिनों खासा लोकप्रिय हो रही हैं.

यह न केवल देखने में आकर्षक होती हैं, बल्कि इसमें उत्तराखंड की पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर मेल दिखाई देता है. नेम प्लेट की कीमत की बात करें तो ये आमतौर पर 1000 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये तक जाती है. कीमत मुख्यतः नाम की लंबाई, डिज़ाइन की जटिलता और उपयोग किए गए मटेरियल पर निर्भर करती है.

ग्राहकों की पसंद के मुताबिक करती हैं तैयार
अर्चना ने लोकल 18 को बताया कि वे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन, रंग और मटेरियल को चुन सकते हैं. ऐपण के पारंपरिक डिजाइनों के साथ-साथ अब अर्चना मॉडर्न टच के साथ भी डिजाइन तैयार करती हैं. जो हर तरह के इंटीरियर में खूब जंचते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तराखंड से बाहर रहते हैं. उनके लिए भी यह सेवा उपलब्ध है. आप इनसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं.

दूसरे राज्यों में भी डिलीवर होते हैं ऑर्डर
ऑर्डर देने के बाद नेम प्लेट को सुरक्षित पैकेजिंग के साथ आपके पते पर भेज दिया जाता है. ऐपण कला की यह पहल न केवल एक महिला उद्यमी को सशक्त बना रही है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देशभर में पहुंचाने का काम भी कर रही है. अगर आप भी अपने घर के मुख्य द्वार को पारंपरिक रंगों से सजाना चाहते हैं, तो अर्चना भंडारी की ऐपण नेम प्लेट आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है.

homeuttarakhand

घर के बाहर लगा ली ऐपण से बनी ये नेम प्लेट तो हर कोई पूछेगा, ‘कहां से बनवाई?’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments