Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटचहल की 24 चमत्कारी गेंदों ने रचा इतिहास,हारी हुई बाजी जीता पंजाब

चहल की 24 चमत्कारी गेंदों ने रचा इतिहास,हारी हुई बाजी जीता पंजाब


Last Updated:

यजुवेंद्र चहल ने चंडीगढ़ में चमत्कार करते हुए 111 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में निर्णायक भूमिका निभाई. अभी तक सीजन 18 में कोई खास प्रदर्शन ना कर पाने वाले चतुर चहल ने मानो अपना सारा हुनर आज के मैच के लिए बचा…और पढ़ें

चहल की 24 चमत्कारी गेंदों ने रचा इतिहास,हारी हुई बाजी जीता पंजाब

चतुर चहल ने चंडीगढ़ में किया चमत्कार, 4 विकेट लेकर पंजाब को जिताया हार हुआ मैच

हाइलाइट्स

  • चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए.
  • चहल की गेंदबाजी से पंजाब ने 16 रन से मैच जीता.
  • चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

नई दिल्ली. क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाज ही मैच जिताते है ये बात आज चंडीगढ़ के मैदान पर साबित हो गई जब सिर्फ 24 चमत्कारी गेंदों ने कोलकाता के जबड़े में हाथ डालकर जीत को अपने नाम कर लिया. 111 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता सिर्फ 95 रन पर आउट हो गई. इस मैच का टर्निंग प्वाइंट उस गेंदबाज का स्पेल रहा जो इस टूर्नामेंट में स्ट्रगल कर रहा था.

फॉर्म इज टेंपररी एंड क्लास इज परमानेंट वाली कहावत आज आईपीएल के 31 मैच में सही साबित हो गई जब आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने वो स्पेल फेंका जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा क्योंकि एक हारे हुए मैच को चहल की गेंदबाजी ने जीत में बदल दिया.

चहल की 24 गेंदें बनी टर्निंग प्वाइंट 

चहल जब गेंदबाजी करने आए तो अंगकृश रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे स्कोरबोर्ड पर 55 रन लग चुके थे पंजाब के फैंस निराश थे तो कोलकाता जश्न मनाने के मूड बना रहा था. मैच के 8 वें ओवर की चौथी गेंद पर  रहाणे स्वीप करने की कोशिश में चहल का पहला शिकार बने और यहीं से काम करने लगा वो चक्रव्यूह जिसका कोई जवाब कोलकाता के पास नहीं था. पिच पर टर्न था तो चहल ने गेंद को फ्लाइट करना शुरु किया और उनकी धीमी गेंदों के जाल में फंसने वाले अगले बल्लेबाज थे अंगकृश रघुवंशी. मैच का 12वां ओवर इस मैच की दशा और दिशा को तय कर गया जब चहल ने तीसरी गेंद जो गुगली थी उसके जाल में रिंकु सिंह को फंसाकर स्टंप करवाया और फिर अगली गेंद पर रमनदीप कोआउट करके कोलकाता को हरार के मुंह में ढकेल दिया. चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए चहल को मैन आफ दि मैच चुना गया.

200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज 

34 साल के  चहल के लिए पंजाब के साथ ये पहला सीजन है. इससे पहले चहल ने 8 साल (2014 से 2021) तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला. वह अभी भी बेंगलुरु की टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.  इसके बावजूद, RCB ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले चहल को टीम में बनाए रखने का फैसला नहीं किया. चहल आईपीएल 2022 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने अपने पहले सीजन में राजस्थान के लिए 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती, जिसमें एक हैट-ट्रिक और एक पांच विकेट हॉल भी शामिल था. 2024 तक वो राजस्तान के लिए खेले और इसी दौरान उन्होने महज 153 मैच में 200 विकेट भी पूरे किए थे. 2025 में वो विकेटों की संख्या आगे बढ़ाते जा रहे है और पंजाब टीम मैनेजमेंट उनकी लय को वापस आते देखकर बहुत खुश हो रहा होगा.

homecricket

चहल की 24 चमत्कारी गेंदों ने रचा इतिहास,हारी हुई बाजी जीता पंजाब



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments