Last Updated:
Donald Trump News Today: बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप से टैरिफ पर 90-दिन की रोक का अनुरोध किया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार किया. हालांकि, ट्रंप ने पहले ही सभी देशों पर टैरिफ रोकने की घोषणा की थी.

मोहम्मद यूनुस खुद को ब्लोबल लीडर समझने लगे हैं. (File Photo)
हाइलाइट्स
- यूनुस ने ट्रंप से टैरिफ रोकने का अनुरोध किया था.
- डोनाल्ड ट्रंप ने ज्यादातर देशों पर टैरिफ 90 दिन रोका.
- यूनुस को लगता है कि उनके अनुरोध पर टैरिफ रोका गया है.
Donald Trump News Today: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस का कॉन्फिडेंस इस वक्त सातवें आसमान पर है. उन्हें लग रहा है कि चीन यात्रा के बाद भारत से बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी से मुलाकात करने में सफलता ने उनकी ग्लोबल छवि काफी मजबूत किया है. यही वजह है कि वो अब इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं मानों डोनाल्ड ट्रंप से उनकी पुरानी यारी हो. उनके एक अनुरोध पर ट्रंप ने झट से बांग्लादेश पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल 90 दिनों के लिए टाल दिया है.
पहले कई मौकों पर ट्रंप बांग्लादेश को लताड़ लगा चुके हैं. वो पीएम मोदी को बांग्लादेश के मामले में फ्री हैंड भी दे चुके हैं. अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया था, लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद यूनुस को लगता है कि ट्रंप ने उनके अनुरोध पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया. एक्स पर अमेरिकी प्रशासन को टैग करते हुए मोहम्मद यूनुस ने लिखा, “टैरिफ पर 90-दिन की रोक के हमारे अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. हम आपके व्यापार एजेंडे के समर्थन में आपके प्रशासन के साथ काम करना जारी रखेंगे.”
यूनुस के दावों में कितनी सच्चाई?
मोहम्मद यूनुस भले ही अपनर लाख वाहवाही कर लें लेकिन सच तो यह है कि 9 अप्रैल, 2025 यानी कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की थी कि वह ज्यादातर देशों पर लगाए गए नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक रहे हैं. इस फैसले के तहत, सभी देशों पर 10% का बेसिक टैरिफ लागू रहेगा, लेकिन हाई रेसिप्रोकल टैरिफ को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. ट्रंप ने यह भी साफ किया कि चीन पर यह छूट लागू नहीं होगी. उसे तत्काल प्रभाव से 125% टैरिफ देना होगा. ट्रम्प ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि 75 से अधिक देशों ने व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका से संपर्क किया है. इस घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेज उछाल देखा गया. यह नीति वैश्विक व्यापार में तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है. हालांकि मोहम्मद यूनुस अलग ही वाहवाही लूटने में लगे हैं.
यूनुस ने खड़ा कर दिया था विवाद
मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन में भारत के नॉर्थ-ईस्ट को “लैंडलॉक्ड” बताते हुए भारत के लिए बांग्लादेश को समुद्री पहुंच का “संरक्षक” करार दिया और चीन से आर्थिक विस्तार की अपील की. इस बयान ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया, क्योंकि यह नॉर्थ-ईस्ट की सामरिक संवेदनशीलता और “चिकन्स नेक” कॉरिडोर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाता है. मामले ने तूल पकड़ा तो डैमेज कंट्रोल के लिए थाईलैंड में BIMSTEC समिट के दौरान यूनुस ने पीएम मोदी से मुलाकात का अनुरोध किया. पीएम मोदी ने “माहौल खराब करने वाली बयानबाजी” से बचने की सलाह यूनुस को दी.