Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesबिहारछपरा से गुवाहाटी के बीच चलने लगी स्पेशल ट्रेन, जानें सभी स्टेशनों...

छपरा से गुवाहाटी के बीच चलने लगी स्पेशल ट्रेन, जानें सभी स्टेशनों पर पहुंचने का समय


छपरा: वाराणसी रेलवे प्रशासन ने गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा से गुहावटी के लिए नई ट्रेन चलाई है. शुरू की गई नई ट्रेन का नंबर 05636/05635 है. यह गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा, सीवान, भटनी से होते हुए देवरया जाने वाली ट्रेन गुवाहाटी से 21 मई से चलेगी. यह ट्रेन 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. दूसरी तरफ श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 6 फेरों के लिये ये ट्रेन चलाई जाएगी. इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.

इसे ध्यान में रखते हुए 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 मई से 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.32 बजे, गोवालपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बंगाई गांव से 21.35 बजे, कोकराझार से 22.12 बजे, अलीपुरद्वार से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी.

दूसरा दिन
दूसरे दिन दलगांव से 00.52 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 03.55 बजे, किशनगंज से 04.52 बजे, कटिहार से 07.20 बजे, नवगछिया से 08.07 बजे, खगड़िया से 09.02 बजे, बेगूसराय से 09.40 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, समस्तीपुर से 12.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.05 बजे, हाजीपुर से 14.00 बजे छूटकर छपरा 15.45 बजे पहुंचेगी.

सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.19 बजे, देवरिया सदर से 17.40 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम जं. से 23.30 बजे, अयोध्या कैंट से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी.

तीसरा दिन
तीसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.40 बजे, बाँदीकुई से 14.35 बजे, गांधी नगर जयपुर से 15.39, जयपुर से 16.10 बजे, रींगस से 17.15 बजे, सीकर से 18.05 बजे, चुरू से 21.00 बजे, सादुलपुर से 21.50 बजे, तहसील भादरा से 22.50 बजे, नोहर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.

चौथा दिन
ट्रेन चौथे दिन ऐलनाबाद से 00.10 बजे, हनुमानगढ़ से 01.45 बजे सादुलशहर से 02.23 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा
वापसी यात्रा में 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 13.20 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 13.46 बजे, हनुमानगढ़ से 14.55 बजे, ऐलनाबाद से 15.52 बजे, नोहर से 16.25 बजे, तहसील भादरा से 17.02 बजे, सादुलपुर से 18.30 बजे, चूरू से 20.20 बजे, सीकर से 22.02 बजे, रींगस से 22.45 बजे, जयपुर से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी.

दूसरे दिन गांधी नगर जयपुर से 00.04 बजे, बाँदीकुई से 01.25 बजे, भरतपुर से 02.30 बजे, मथुरा जं. से 04.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.30 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.30 बजे, अयोध्या कैंट से 16.35 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.05 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 05.40 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.46 बजे, नवगछिया से 07.48 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, किशनगंज से 11.50 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 13.55 बजे, दलगांव से 16.47 बजे, अलीपुरद्वार से 18.30 बजे, कोकराझार से 19.35 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 20.50 बजे, गोवालपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चौथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.25 बजे पहुँचेगी.

इस बारे में वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस गाड़ी में शयनयान के 18 और एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे. इस गाड़ी के जरिए यात्रियों को यात्रा करने में किसी प्रकार कि परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए यह सुविधा यात्रियों के लिए दी जा रही है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments