Last Updated:
25 साल की एक जवान लड़की को अपने से 27 साल बड़े मर्द से प्यार हो गया. दोनों की जोड़ी देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. कुछ लोग इन्हें बाप-बेटी समझ लेते हैं. आखिर कैसे इस लड़की को अपने पिता की उम्र के शख्स से प्यार हु…और पढ़ें

कई लोग मानते हैं कि प्यार में उम्र की दीवारें अक्सर बाधा बनती हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कहते हैं कि सच्चा प्यार उम्र को नहीं देखता. उनके लिए दिल से दिल की बात ही सब कुछ है. लेकिन जब ऐसे रिश्ते से जुड़े लोग हमारे सामने आते हैं, तो बवंडर मच जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ 25 साल जवां लड़की एब्स (Abs) और 52 साल के जॉनी मिशेल (Jonny Mitchell) के साथ. इनकी लव स्टोरी (Johny and Abs Love Story) सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कुछ तो इन्हें बाप-बेटी भी समझ लेते हैं. आखिर कैसे एक 25 साल की लड़की को 27 साल बड़े मर्द से प्यार हो गया? हाल ही में एब्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में विस्तार से बताया. 52 साल के इंग्लैंड के मशहूर टीचर जॉनी पहले से शादीशुदा थे, उनकी तीन बच्चियां थीं. लेकिन दोनों की लंबे समय तक नहीं बनी, इस वजह से उन्होंने अपनी पहली पत्नी लिसा (Lisa Mitchell) से तलाक ले लिया. इसके बाद लीड्स (Leeds, England) के रहने वाले जॉनी की मुलाकात 25 साल की एब्स से हुई. मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और फिर प्यार हो गया.
उम्र में 27 साल का फासला होने के बावजूद दोनों कहते हैं कि उनका रिश्ता बिल्कुल आम है. ऐब्स ने बताया कि हमारी मुलाकात लीड्स में एक रात को हुई. मैं अपने दोस्तों के साथ बार में थी, जॉनी अपने दोस्तों के साथ थे. मैं ड्रिंक ऑर्डर करने गई और गलती से उन पर ड्रिंक गिरा दिया. फिर हम बात करने लगे. उस मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर दिया और कुछ डेट्स पर गए. इसके बाद जॉनी कई बार ऐब्स से मिलने के लिए लीड्स से नॉटिंघम गए, जहां दोनों कुछ रात साथ बिताते थे. जल्दी ही दोनों इतने करीब आ गए कि ऐब्स ने जॉनी के यॉर्कशायर वाले घर में रहना शुरू कर दिया. ऐब्स का कहना है कि हमारे बीच ढेर सारी चीजें कॉमन हैं, हम खूब हंसते हैं. लोग सोचते हैं कि उम्र के फासले की वजह से हम चुप बैठे रहते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. वो कहती हैं कि उनका रिश्ता बिल्कुल नॉर्मल है. इतना ही नहीं, ऐब्स ने ये भी कहा कि उनके मम्मी-पापा को इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि वो 25 साल की हैं. लेकिन ऐब्स ने ये भी साफ किया कि वो बच्चे नहीं चाहतीं और ये बात उनके और जॉनी के लिए ठीक है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इनकी जोड़ी को पसंद नहीं करते. कुछ इन्हें बाप-बेटी समझ लेते हैं, कोई “शुगर डैडी” कहता है, तो कोई कहता है कि वो पैसे के लिए जॉनी के साथ हैं. लेकिन ऐब्स इन बातों को नजरअंदाज करती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे दूसरों की राय से फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी सोच अपने पास रख सकते हैं, ये मेरी जिंदगी पर असर नहीं डालता. हम दोनों अच्छी नौकरियां करते हैं और एक बराबर खर्च करते हैं. हम दोनों बहुत खुश हैं और एक-दूसरे का हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देते हैं. बता दें कि जॉनी इंग्लैंड के मशहूर शिक्षकों में शुमार रहे हैं. ‘एजुकेटिंग यॉर्कशायर’ शो के बाद उनकी जिंदगी बदली. शो 2013 में आया था और इसे ‘एजुकेटिंग एसेक्स’ की तर्ज पर बनाया गया था. इसने थॉर्नहिल अकैडमी के टीचर्स और बच्चों की जिंदगी दिखाई, जिसे दुनिया भर में पसंद किया गया. शो के बाद जॉनी 2015 में लीड्स की को-ऑप अकैडमी में हेडटीचर बने. फिर 2020 में वो बार्न्सली की नेदरवुड अकैडमी से जुड़ गए. ऐब्स और जॉनी की कहानी ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ उनकी खुशी की तारीफ करते हैं, तो कुछ उम्र के फासले पर सवाल उठाते हैं. लेकिन दोनों कहते हैं कि उन्हें दुनिया की परवाह नहीं.