Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशटोल प्लाजा के पास बना था मकान, अचानक फोर्स लेकर पहुंच गए...

टोल प्लाजा के पास बना था मकान, अचानक फोर्स लेकर पहुंच गए SP, घर के अंदर का नजारा देख रह गए दंग – SP Abhinandan raids with force secluded house built near Toll plaza in Basti UP got shocked to see when found 9 women and 6 youths surprisingly


Last Updated:

Basti News : बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के मडवानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में अनैतिक गतिविधि की सूचना एसपी को मिली. एसपीए अभिनंदन एएसपी ओपी सिंह और फोर्स के साथ वहां पहुंचे और छापेमारी की. मकान का दरवाजा खुल…और पढ़ें

टोल प्लाजा के पास बना था मकान, अचानक फोर्स लेकर पहुंच गए SP, फिर जो मिला...

UP News : बस्ती एसपी अभिनंदन फोर्स के साथ छापेमारी की, सूने मकान से कई युवक और युवतियों को बरामद किया.

बस्ती. बस्ती पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एसपी अभिनंदन ने खुद कार्रवाई की. फोर्स के साथ लाइव छापेमारी कर कई युवक और युवतियों को बरामद किया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद कार्रवाई की गई. मौके पर एक घर में देह व्यापार करते कई लड़कियां मिलीं. उनके साथ कुछ लड़के भी थे. सभी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गोपनीय सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मडवानगर टोल प्लाजा के निकट एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचे. अचानक छापा मारा. पुलिस के पहुंचने पर मकान के आसपास हलचल तेज हो गई. पुलिस ने मकान से 9 महिलाओं और 6 पुरुषों को हिरासत में लिया है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया.

एसपी को जानकारी मिली कि एक मकान के अंदर देह व्यापार चल रहा है. तत्काल एक्शन लेते हुए उन्होंने खुद रेड मार दी. मौके से गिरफ्तार युवक युवतियों की उम्र 22 से 40 साल के अंदर है. कमरे से बड़ी मात्रा में कई आपत्तिजनक चीजें मिली.

जांच में सामने आया कि इसी मकान में पहले भी पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक-युवतियों को बरामद किया था. संचालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस की रेड के बाद काफी दिनों तक मकान में ताला बंद था. कुछ महीनों से फिर से देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां देखी जा रही थीं. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस एक्शन मोड में आई.

सूत्रों पर भरोसा करें तो शहर के कई स्थानों, मोहल्लों और होटलों में देह व्यापार पनप रहा है. कम समय मे ज्यादा धन कमाने वालों के लिये देह व्यापार एक शार्टकट के रूप में प्रचलित हो चुका है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि छापेमारी में कुछ लड़के और लड़कियां मिली जिन्हें न्यायालय भेज दिया गया है. जांच में इस कारोबार से जुड़े जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

homeuttar-pradesh

टोल प्लाजा के पास बना था मकान, अचानक फोर्स लेकर पहुंच गए SP, फिर जो मिला…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments