Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsअमेरिकाट्रंप के 145% टैरिफ ने चीन की दादागिरी तोड़ी, बीजिंग ने की...

ट्रंप के 145% टैरिफ ने चीन की दादागिरी तोड़ी, बीजिंग ने की अपील.


Last Updated:

Trump Tariffs China News: चीन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील करते हुए कहा है कि उन्होंने 145% का जो रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, उसे पूरी तरह कैंसिल कर दें.

ट्रंप के 145% टैरिफ ने चीन की सारी अकड़ निकाली, अब कर रहा अमेरिका से मिन्नतें!

ट्रंप के टैरिफ की मार से चीन हुआ बेहाल! (File Photo)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप के 145% टैरिफ ने चीन की सारी अकड़ निकाली.
  • छटपटा रहे चीन ने अमेरिका से टैरिफ कैंसिल करने की अपील की.
  • ट्रंप ने कुछ इंडस्ट्रीज को टैरिफ से राहत दी है, चीन पूरी राहत मांग रहा.

बीजिंग/नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि चीन की दादागिरी कैसे तोड़ी जाती है. अमेरिका द्वारा लगाए गए भारीभरकम 145% टैरिफ ने ड्रैगन की अकड़ निकाल दी है. अब वही चीन, जो खुद को दुनिया की फैक्ट्री बताता था, अमेरिका से रो-रोकर कह रहा है- ‘गलती सुधारो, टैरिफ कैंसिल करो!’ बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को अमेरिका से अपील की कि ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ की गलत प्रथा को पूरी तरह खत्म किया जाए और पारस्परिक सम्मान की राह पर लौटा जाए.’

ट्रंप के टैरिफ ने तोड़ी चीन की रीढ़!

चीन का ये बयान तब आया जब अमेरिका ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और मेमोरी चिप जैसे कुछ कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स को ट्रंप के नए टैरिफ से आंशिक छूट दी. 145% टैरिफ का बड़ा हिस्सा अभी भी चीन पर लागू है, और यही असली चुभन की वजह है.

ट्रंप की ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ नीति ने चीन की रीढ़ तोड़ दी है. खासकर तब जब उन्होंने हाल ही में फेंटेनिल सप्लाई में चीन की भूमिका के आधार पर 20% अतिरिक्त टैक्स भी ठोंका था. इन सबके जोड़ से चीन की कई प्रमुख वस्तुओं पर टैक्स 145% तक पहुंच गया है.

चीन ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी वस्तुओं पर 125% का टैरिफ लागू किया, लेकिन अमेरिका की टेक कंपनियां अब भी चमक रही हैं. Apple, Nvidia और Dell जैसी कंपनियों को छूट मिली, क्योंकि उनके प्रॉडक्ट्स चीन में बनते हैं, लेकिन ब्रेन अमेरिका का होता है. चीन बस एक मैन्युफैक्चरिंग लैब रह गया है.

homeworld

ट्रंप के 145% टैरिफ ने चीन की सारी अकड़ निकाली, अब कर रहा अमेरिका से मिन्नतें!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments