Thursday, April 17, 2025
spot_img
HomeStatesझारखंडदुल्हनों के लिए रांची की शारदा ने बनाया हैंडमेड मेकअप बॉक्स, जानिए...

दुल्हनों के लिए रांची की शारदा ने बनाया हैंडमेड मेकअप बॉक्स, जानिए खासियत


शिखा श्रेया, रांची: शादी का मौसम करीब है. जैसे ही खरवास का समय खत्म होगा, घरों में फिर से शहनाइयां बजेंगी, और हर दुल्हन चाहती है कि उसका हर अंदाज़ सबसे अलग और खास हो. ऐसे में रांची की शारदा देवी ने कुछ ऐसा तैयार किया है, जो आपकी शादी के मेकअप किट को न सिर्फ सुंदर बनाएगा, बल्कि उसमें एक भावनात्मक जुड़ाव भी जोड़ेगा एक हैंडमेड मेकअप बॉक्स.

डिजाइन वाले मेकअप बॉक्स
यह कोई आम मेकअप बॉक्स नहीं, बल्कि ऐसा यूनिक पीस है जिसे शारदा अपने हाथों से कढ़ाई कर बनाती हैं. रंग-बिरंगे धागों से सजे इन बॉक्सों में न सिर्फ महीन फिनिशिंग है, बल्कि इनमें वो सादगी और शिल्प का संगम है, जो हर महिला को आकर्षित करता है. शारदा बताती हैं कि शुरुआत उन्होंने सिर्फ एक-दो बॉक्स बनाकर की थी, लेकिन लोगों का रेस्पॉन्स इतना जबरदस्त आया कि अब वह इन बॉक्सों की नियमित डिज़ाइनिंग कर रही हैं.

इस बॉक्स को शादी में दुल्हनों के लिए तैयार किया गया है, लेकिन इसकी उपयोगिता इतनी बढ़ गई है कि आम महिलाएं भी इसे रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. मेकअप आइटम्स के अलावा महिलाएं इसमें बटन, ग्लिटर, टिकुली, कान की बालियां, और यहां तक कि अपने छोटे बच्चों की क्लिप तक रख रही हैं.

4-5 घंटे में तैयार होता एक बॉक्स
सबसे खास बात यह है कि ग्राहक चाहें तो इसमें अपना नाम, पति का नाम, या फिर कोई खास मैसेज भी कढ़ाई से लिखवा सकते हैं. यह पूरी तरह से पर्सनलाइज़ किया जा सकता है, जो इसे और भी खास बना देता है. रेड, ब्लैक, येलो जैसे हर रंग में ये बॉक्स उपलब्ध हैं. एक बॉक्स तैयार करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह हाथ का काम है मशीन से नहीं.

अगर आप रांची में हैं, तो पंचवटी प्लाज़ा के सेकंड फ्लोर पर जाकर इन्हें देख सकते हैं. और अगर आप घर बैठे ही ऑर्डर करना चाहती हैं, तो 8210800763 पर कॉल या व्हाट्सएप करके डिज़ाइन्स देख सकती हैं. डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है. तो इस शादी के सीजन में कुछ खास, कुछ अपना, और कुछ दिल से बनाया हुआ मेकअप बॉक्स जरूर ट्राई करें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments